राष्ट्रीय सेवा योजना 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 के प्रश्नों के उत्तर NSS 'C' Certificate Exam Answer Key

राष्ट्रीय सेवा योजना 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 के प्रश्नों के उत्तर NSS 'C' Certificate Exam Answer Key 

राष्ट्रीय सेवा योजना 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 के प्रश्नों के उत्तर (NSS 'C' Certificate Exam Answer Key) इस प्रकार से है -

 1.    राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिह्न में रथ का चक्र किस बात का द्योतक है?

(A)     निरन्तरता, गति
(B)     परिवर्तन, प्रगतिशीलता
(C)     सृजन, संरक्षण निर्मुक्ति 
(D)     उपरोक्त सभी

उत्तर - (D)     उपरोक्त सभी

2. राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व में समाहित करने का प्रयास करती है-
(A)     सहिष्णुता 
(B)     सेवाभाव
(C)     सहभागिता
(D)     उपरोक्त सभी

उत्तर - (D)     उपरोक्त सभी

3. राष्ट्रीय सेवा योजना को जारी रखने के लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का पुनरीक्षण करवाया गया था- 
(A)     सन् 1984 में
(B)     सन् 1985 में
(C)     सन् 1986 में
(D)     1987 में

उत्तर - (A)     सन् 1984 में 

4. राज्य सरकारों के शिक्षा मंत्रियों की बैठक में एन.सी.सी. के विकल्प के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रारम्भ करने की संस्तुति दी गयी थी
(A)     सन् 1964 में
(B)     सन् 1965 में
(C)     सन् 1966 में
(D)     सन् 1967 में

उत्तर - (D)     सन् 1967 में

5. राष्ट्रीय सेवा योजना के गठन के लिए सन् 1959 में गठित समिति के अध्यक्ष थे
(A)     प्रो. के. जी. सैयद्दीन
(B)     डॉ. डी. एस. कोठारी
(C)     डॉ. सी. डी. देशमुख
(D)     पं. जवाहर लाल नेहरू

उत्तर - (D)     सन् 1967 में

6. राष्ट्रीय सेवा योजना का रजत जयन्ती वर्ष मनाया गया था-
(A)     सन् 1994 में
 (B)     सन् 1995 में
(C)     सन् 1996 में
(D)     सन् 1997 में

उत्तर - (A)     सन् 1994 में

7. राष्ट्रीय सेवा योजना सर्वप्रथम प्रारम्भ की गई-
(A)     माध्यमिक स्तर (+2 Level) शिक्षा में
(B)     प्राविधिक शिक्षा में
(C)     उच्च शिक्षा में
(D)     उपरोक्त सभी में

उत्तर - (C)     उच्च शिक्षा में

8. राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए नीति निर्धारण, नियोजन एवं मूल्यांकन किया जाता है-
(A)     स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
(B)     श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
(C)     युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
(D)     गृह मंत्रालय

उत्तर - (C)     युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय 

9. राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालन हेतु त्रिस्तरीय ढाँचे के अन्तर्गत नहीं आता है
(A) राष्ट्रीय स्तर 
(B)     राज्य स्तर  
(C)     मण्डल स्तर 
(D)     संस्था स्तर 

उत्तर - (C)     मण्डल स्तर  

10. वर्तमान में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय केन्द्रों की संख्या है -
(A)     10
(B)     11
(C)     12
(D)     15

उत्तर - (D)     15

11. सामान्यतः 3 वर्ष के उत्कृष्ट कार्यकाल के उपरान्त कार्यक्रम अधिकारी को कितने वर्ष का कार्यकाल विस्तार दिया जा सकता
(A) 1 वर्ष 
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष 
(D) 4 वर्ष 

उत्तर -  (A) 1 वर्ष 

12. कार्यक्रम अधिकारी का दायित्व है  
(A) नियमित एवं विशेष शिविरों का संचालन करना 
(B) स्वयंसेवियों का मार्गदर्शन करना 
(C) पर्यावरण संरक्षण के प्रति युवाओं को जागरूक करना 
(D) उपरोक्त सभी 

उत्तर - (D) उपरोक्त सभी 

13. रा.से.यो. के स्वयंसेवियों का पंजीकरण कितने वर्षों के लिए किया जाता है
(A) 1 वर्ष 
(B) 2 वर्ष
(C) 3 वर्ष
(D) 4 वर्ष

उत्तर - (B) 2 वर्ष

14. रा.से.यो. स्वयंसेवी के सम्बन्ध में तथ्य सही नहीं है
(A) किसी विवादास्पद विषय में संलग्न न हो 
(B) रा.से.यो. की डायरी में गतिविधियों को दर्ज करें
(C) उद्देश्य आदर्श नागरिक बनना है
(D) ए-प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है 

उत्तर - (D) ए-प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है 

15. प्रत्येक स्वयंसेवी को एक वर्ष में कितने एक दिवसीय शिविरों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना होता है
(A) 05
(B) 06
(C) 07
(D) 10

उत्तर - (A) 05

16. राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत किस वर्ष स्वीकार किया गया 
(A) 1969
(B) 1984
(C) 1994
(D) 2000

उत्तर - (C) 1994

17. राष्ट्रीय सेवा योजना के मुख्य विषय 'स्वस्थ भारत के लिए युवा की अवधि थी-
(A) 2001-2002
(B) 2002-2003
(C) 2004-2005
(D) 2006-2010

उत्तर - (D) 2006-2010

18. राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत 'विषय आधारित (Theme Based) विशेष शिविरों का आयोजन प्रारम्भ किया गया-
(A) 1972 से
(B) 1973 से
(C) 1974 से
(D) 1975 से

उत्तर - (B) 1973 से

19. प्रधानमंत्री द्वारा वर्तमान में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया गया-
(A) नई दिल्ली में
(B) कोलकाता में
(C) नागपुर में
(D) हुबली में

उत्तर - (D) हुबली में

20. एन. एस. एस. कार्यक्रम अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने वाली संस्था है-
(A) उन्नयन प्रशिक्षण संस्थान
(B) एस.सी.ई.आर.टी. 
(C) सीमेंट
(D) लोक सेवा आयोग

उत्तर - (A) उन्नयन प्रशिक्षण संस्थान

21. 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम इस वर्ष किस तिथि को आयोजित हुआ? 
(A) 01 जनवरी 2023
(B) 25 जनवरी 2023
(C) 27 जनवरी 2023
(D) 30 जनवरी 2023

उत्तर - (C) 27 जनवरी 2023

22. 'विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस' कब मनाया जाता है?
(A) 01 अक्टूबर
(B) 10 अक्टूबर
(C) 12 अक्टूबर
(D) 31 अक्टूबर

उत्तर - (B) 10 अक्टूबर

23. "शिक्षा एक सतत् कार्यक्रम है जो विद्यालय शिक्षण तक सीमित नहीं होना चाहिए बल्कि इसका विस्तार विद्यालय के बाहर भी होना चाहिए। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु यह आवश्यक है कि विद्यालय के अन्दर और बाहर के वातावरण में घनिष्ठता हो।" यह कथन है।
(A) राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी
(B) डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) स्वामी विवेकानन्द
(D) पं. जवाहर लाल नेहरू

उत्तर - (D) पं. जवाहर लाल नेहरू

24. 05 जून किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
 (B) विश्व पृथ्वी दिवस
(C) विश्व पर्यावरण दिवस
(D) अन्तरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध दिवस

उत्तर - (C) विश्व पर्यावरण दिवस

25. स्वयंसेवी नामांकन कोड कितने अंकों का होता
(A) पाँच अंकों का
(B) सात अंकों का
(C) दस अंकों का
(D) बारह अंकों का

उत्तर - (D) बारह अंकों का

26. भारत सरकार द्वारा रा.से.यो. को कब केन्द्र के लिए स्थाई योजना घोषित किया गया?
(A) 15 अगस्त 1948
(B) 26 जनवरी 1950
(c) 24 सितम्बर 1969
(D) 30 मार्च 1987

उत्तर - (D) 30 मार्च 1987

27. विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास तथा रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम रा.से.यो.. के किस मुख्य विषय का एक भाग है?
(A) कौशल विकास के लिए युवा
(B) ग्रामीण विकास के लिए युवा
(C) आर्थिक विकास के लिए युवा
(D) सतत विकास के लिए युवा

उत्तर - (D) सतत विकास के लिए युवा

28. 'प्रधानमंत्री जन-धन योजना' का शुभारंभ किया गया-
(A) 15 अगस्त 2014
(B) 20 अगस्त 2014
(C) 25 अगस्त 2014
(D) 28 अगस्त 2014

उत्तर - (D) 28 अगस्त 2014

29. 'मेक इन इण्डिया' का प्रतीक (Logo) है-
(A) शेर 
(B) हाथी
(C) अशोक चक्र
(D) चीता

उत्तर - (A) शेर 

30. आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की आधिकारिक अवधि है-
(A) 25 सप्ताह
(B) 50 सप्ताह
(C) 75 सप्ताह
(D) 100 सप्ताह

उत्तर - (C) 75 सप्ताह

31. राष्ट्रीय सेवा योजना के नियमित कार्यक्रम के अन्तर्गत एक दिवसीय शिविर के आयोजन पर जल पान हेतु प्रति स्वयंसेवी धन की व्यवस्था है-
(A) ₹10.00
(B) ₹12.00
(C) ₹14.00
(D) ₹16.00

उत्तर - (B) ₹12.00

32. युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016-17 से राष्ट्रीय सेवा योजना • अनुदान का वित्तीय भार वहन किया जाता है- 
(A) 50 प्रतिशत
(B) 60 प्रतिशत
(C) 80 प्रतिशत
(D) 100 प्रतिशत

उत्तर - (D) 100 प्रतिशत

33. सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु प्रति स्वयंसेवी निर्धारित धनराशि है- 
(A) ₹300.00
(B) ₹350.00
(C) ₹450.00/
(D) ₹500.00

उत्तर - (C) ₹450.00/

34. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्रदान किया जाता है-
(A) उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी को 
(B) उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यक्रम अधिकारी को
(C) उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रकोष्ठ को
(D) उपरोक्त सभी को

उत्तर - (D) उपरोक्त सभी को

35. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार के अन्तर्गत चयनित स्वयं सेवी को धनराशि की जाती है-
(A) ₹ 100000.00 
(B) ₹150000.00
(C) ₹200000.00
(D) ₹250000.00

उत्तर - (A) ₹ 100000.00 

36. राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार का नाम है-
(A) महात्मा गाँधी पुरस्कार
(B) इन्दिरा गाँधी पुरस्कार
(C) स्वामी विवेकानन्द पुरस्कार
(D) राजीव गाँधी पुरस्कार

उत्तर - (C) स्वामी विवेकानन्द पुरस्कार

37. स्वामी विवेकानन्द पुरस्कार के अन्तर्गत स्वयंसेवी को धनराशि प्रदान की जाती है-
(A) 1000.00
(B) ₹2000.00
(C) 3000.00
(D) ₹4000.00

उत्तर - (B) ₹2000.00

38. उत्तराखण्ड राज्य से प्रत्येक वर्ष विवेकानन्द पुरस्कार के लिए कितने स्वयंसेवियों को चयनित किये जाने का प्रावधान है?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

उत्तर - (D) 13

39. राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत कार्यक्रम अधिकारी को राज्य की राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार समिति में किस रूप में नामित किया जाता है?
(A) सदस्य
(B) सचिव
(C) अध्यक्ष
(D) कोषाध्यक्ष

उत्तर - (A) सदस्य

40. इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु कितनी रा.से.यो. इकाइयों को चयनित किया जाता है?
(A) 06
(B) 10
(C) 15 
(D) 20

उत्तर - (B) 10

41. राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ (युवा कल्याण) द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका है-
(A) 'युवा'
(B) 'युवक'
(C) 'युगवाणी'
(D) 'युवा संकल्प'

उत्तर - (D) 'युवा संकल्प'

42. 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का संचालन किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है? 
(A) युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय
(B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(C) कानून एवं न्याय मंत्रालय
(D) शिक्षा मंत्रालय

उत्तर - (B) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय 

43. "एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत उत्तराखण्ड का सहयोगी राज्य कौन सा है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) कर्नाटक
(C) आंध्र प्रदेश
(D) सिक्किम

उत्तर - (B) कर्नाटक

44. एकता की मूर्ति (Statue of Unity) का सम्बन्ध किस महापुरुष से है? 
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) सरदार भगत सिंह
(D) सुभाष चन्द्र बोस

उत्तर- (B) सरदार वल्लभ भाई पटेल

45. स्वीप (Sveep) एक बहुआयामी कार्यक्रम है-
(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय का
(B) शिक्षा मंत्रालय का 
(C) भारत निर्वाचन आयोग का
(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का

उत्तर - (C) भारत निर्वाचन आयोग का 

46. पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस' कब मनाया गया था? 
(A) 21 जून 2014
(B) 21 जून 2015
(C) 21 जून 2019.
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (B) 21 जून 2015

47. अंडर-19 टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में विजेता भारतीय टीम की कप्तान रही
(A) शेफाली वर्मा
(B) श्वेता सेहरावत
(C) ऋचा घोष
(D) सौम्या तिवारी

उत्तर - (A) शेफाली वर्मा

48. एन.सी.सी. के समकक्ष एन.एस.एस. में किस वर्ष से 'बी' एवं 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किया गया?
(A) 2000-2001
(B) 2004-2005
(C) 2011-2012
(D) 2005-2006

उत्तर - (B) 2004-2005

49. रा.से. यो. के लिए 2012 से वर्तमान तक मुख्य विषय (थीम) के रूप में किसे स्वीकार किया गया है?
(A) कौशल विकास के लिए युवा
(B) स्वस्थ भारत के लिए युवा
(C) वृक्षारोपण एवं वन संरक्षण के लिए युवा
(D) गन्दगी और बीमारी के विरुद्ध युवा

उत्तर - (A) कौशल विकास के लिए युवा

50. भारत में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरूआत कब से हुई थी।
(A) 16 जनवरी 2021
(B) 26 जनवरी 2021 
(C) 14 अप्रैल 2021
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (A) 16 जनवरी 2021

51. 'स्वस्थ समाज के लिए स्वस्थ युवा' किस आन्दोलन का ध्येय है?
(A) 'खेलो इण्डिया खेलो
(B) 'फिट इण्डिया मूवमेंट'
(C) 'इट राइट इण्डिया मूवमेंट'
(D) सामाजिक बुराइयों के खिलाफ युवा

उत्तर  - 

52. 'रेड रिबन क्लब' के गठन का उद्देश्य है-
(A) युवाओं को स्वास्थ्य व रक्तदान के प्रति जागरूक करना 
(B) देश को एच. आई. वी. एड्स मुक्त बनाना
(C) स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - (D) उपरोक्त सभी

53. रक्तदान करने वाले व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए-
(A) 16 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 19 वर्ष
(D) 20 वर्ष

उत्तर - (B) 18 वर्ष

54. एक स्वस्थ व्यक्ति वर्ष भर में अधिकतम कितनी बार रक्तदान कर सकता है?
(A) 03
(B) 04
(C) 05
(D) 06

उत्तर - (B) 04

55. एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में औसतन कितना रक्त होता है 
(A) 3 से 4 लीटर
(B) 4 से 5 लीटर
(C) 5 से 6 लीटर
(D) 6 से 7 लीटर

उत्तर - (C) 5 से 6 लीटर

56. मृदा प्रदूषण का मुख्य कारक है-
(A) सड़े गले फल
(B) रद्दी कागज
(C) पेड़ों की सूखी पत्तियां
(D) पॉलीथिन

उत्तर - (D) पॉलीथिन

57. एड्स बीमारी की पहचान कब की गई थी ?
(A) 1980
(B) 1981
(C) 1982
(D) 1983
उत्तर - (B) 1981

58. भारत सरकार द्वारा एड्स नियंत्रण हेतु 'राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरुआत कब क्री गई थी?
(A) अप्रैल 1991
(B) अप्रैल 1992
(C) अप्रैल 1993
(D) अप्रैल 1994

उत्तर - (B) अप्रैल 1992

59. AIDS का संक्रमण नहीं होता है-
(A) HIV संक्रमित रक्त आधान से
(B) HIV संक्रमित के साथ भोजन करने से
(C) असुरक्षित यौन सम्बन्ध से
(D) संक्रमित हुई (सीरिंज) के प्रयोग से

उत्तर - (B) HIV संक्रमित के साथ भोजन करने से

60. 'रेड रिबन क्लब' संचालन समिति में छात्र/ छात्रा सदस्यों की संख्या होती है-
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 10

उत्तर - (A) 2

61. ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 09 दिसम्बर
(B) 16 सितम्बर
(C) 22 मार्च
(D) 5 जून

उत्तर - (B) 16 सितम्बर

62. भूमण्डलीय तापमान को नियंत्रित करने हे किस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन द्वारा नियमाचार  (प्रोटोकाल) तय किया गया?
(A) पृथ्वी सम्मेलन (1992)
(B) स्टॉकहोम सम्मेलन (1972)
(C) विश्व जलवायु सम्मेलन (1979) 
(D) क्योटो सम्मेलन (1997)

उत्तर - (A) पृथ्वी सम्मेलन (1992)

63. विश्व वन्य जीव कोष (WWF) द्वारा प्रतीक  के रूप में किस पशु को लिया गया है?
(A) सफेद भालू
(B) चीता
(C) हिरन
(D) पांडा

उत्तर - (D) पांडा 

64. उत्तराखण्ड में 'स्पर्श गंगा अभियान' किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया? 
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011

उत्तर - (B) 2009

65. 'स्पर्श गंगा अभियान' के तहत किसके जल की स्वच्छता एवं संरक्षण का प्रयास किया जाता है-
 (A) गंगा
(B) छोटी बड़ी नदियाँ
(C) जल धाराएं
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - (D) उपरोक्त सभी

66. 'नमामि गंगे परियोजना को केन्द्र द्वारा किस वर्ष मंजूरी दी गयी
(A) 2014
(B) 2015 
(C) 2016
(D) 2017

उत्तर - (B) 2015  

67. 'स्पर्श गंगा अभियान' का शुभारम्भ कहां से हुआ था?
 (A) गंगोत्री 
(B) हरिद्वार
(C)ऋषिकेश 
(D) देवप्रयाग

उत्तर - (B) हरिद्वार

68. भारत में 'वन्यजीव अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 1970
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1973

उत्तर - (C) 1972

69. स्पर्श गंगा दिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है-
(A) 17 दिसम्बर
(B) 18 दिसम्बर 
(C) 19 दिसम्बर
(D) 20 दिसम्बर

उत्तर - (A) 17 दिसम्बर 

70. उत्तराखण्ड में स्पर्श गंगा अभियान का श्रीगणेश करने वाले मुख्यमंत्री है- 
(A) भुवन चन्द खण्डूरी
 (B) डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
(C) नारायण दत्त तिवारी
 (D) भगत सिंह कोश्यारी

उत्तर - (B) डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 

71. 24 सितम्बर 'राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस' के रूप में कब स्वीकार किया गया?
(A) 1969
(B) 1994
(C) 2019
(D) 2005

उत्तर - (B) 1994

72. संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2023 को किस अनाज के लिए अन्तर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषणा की गयी है?
(A) गेहूँ
(B) चावल 
(C) मिलेट्स
(D) मक्का

उत्तर - (C) मिलेट्स 

73. उत्तराखण्ड के कितने जिले भूकम्प के जोन-5 (पाँच) में स्थित हैं? 
(A) 04
(B) 05
(C) 08
(D) 09

उत्तर -(B) 05 

74. प्राकृतिक आपदा के अन्तर्गत नहीं आती है.
(A) सुनामी
(B) अकाल
(C) ज्वालामुखी विस्फोट
(D) आगजनी

उत्तर - (D) आगजनी

75. नाको (NACO) निम्नलिखित में से किसके लिए सही है? 
(A) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन
(B) एड्स रहित नियंत्रण संगठन 
(C) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यालय
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (A) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन 

76. भूकम्पीय संवेदनशीलता की दृष्टि से उत्तराखण्ड किस जोन में रखा गया है?
(A) जोन 2
(B) जोन 4
(C) जोन 3
(D) जोन 4 और जोन 5

उत्तर - (D) जोन 4 और जोन 5

77. उत्तराखण्ड का आपदा न्यूनीकरण एवं प्रबंधन केन्द्र स्थित है।
(A) हरिद्वार
(B) नैनीताल
(C) देहरादून 
(D) हल्द्वानी

उत्तर - (C) देहरादून 

78. जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) जिला मजिस्ट्रेट/ कलेक्टर
(B) मुख्य विकास अधिकारी
(C) जिला पंचायत राज अधिकारी
(D) मुख्य चिकित्सा अधिकारी

उत्तर - (A) जिला मजिस्ट्रेट/ कलेक्टर

79. राष्ट्रीय स्तर पर आपदा राहत और बचाव के लिए कार्य करने वाली संस्था का नाम-
(A) एफ.आर.आई.
(B) एन. डी. आर.एफ. 
(C) एस.डी. आर. एफ.
(D) वाडिया इनस्टिट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी

उत्तर - (B) एन. डी. आर.एफ. 

80. आपदा प्रबन्धन के तहत सहायता एवं पुनर्वास का कार्य किया जाता है-
(A) आपदा से पूर्व
(B) आपदा के पश्चात
(C) आपदा के दौरान
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (B) आपदा के पश्चात

81. योजना आयोग के नाम को प्रतिस्थापित किया गया है-
(A) परिकल्पना आयोग से 
(B) परियोजना आयोग से
(C) कार्य नीति आयोग से
(D) नीति आयोग से

उत्तर - (D) नीति आयोग से

82. भारत में कितनी पंचवर्षीय योजनाएं पूरी हुई।
 (A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13

उत्तर - (C) 12

83. किस पंचवर्षीय योजना के तहत 'हरित क्रांति ने कृषि को बढ़ावा दिया?
(A) तीसरी
(B) चौथी
(C) पाँचव
(D) छठी

उत्तर - (A) तीसरी

84. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष हैं-
(A) प्रधानमंत्री
(B) अरविंद पनगढ़िया
(C) राजीव कुमार
(D) सुमन के बेरी

उत्तर - (D) सुमन के बेरी

85. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि रही?
(A) 1 अप्रैल 1997 से 31 मार्च 2002 
(B) 1 अप्रैल 2007 से 31 मार्च 2012
(C) 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2007 
(D) 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2017

उत्त्तर (D) 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2017

86. वर्तमान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री कौन हैं?
(A) किरेन रिजिजू
(B) राज्यवर्धन सिंह राठौर
(C) अनुराग सिंह ठाकुर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (C) अनुराग सिंह ठाकुर

87. राष्ट्रीय युवा नीति के अनुसार वर्तमान में किस आयु वर्ग को युवा के रूप में परिभाषित किया गया है?
(A) 13 से 20 वर्ष
(B) 14 से 25 वर्ष
(C) 15 से 29 वर्ष
(D) 16 से 35 वर्ष

उत्तर - (C) 15 से 29 वर्ष 

88. राजीव गाँधी राष्ट्रीय युवा विकास संस्थान किस राज्य में स्थित है?
(A) तमिलनाडू
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तराखण्ड
(D) दिल्ली

उत्तर - (A) तमिलनाडू

89. भारत की नई शिक्षा नीति (NEP-2020) किनकी अध्यक्षता में तैयार की गई है?
(A) डा. के कस्तूरीरंगन
(B) डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(C) डा. डी. एस. कोठारी.
(D) प्रो. यशपाल

उत्तर - (A) डा. के कस्तूरीरंगन

90. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) कब से लागू हुआ?
(A) 1 अप्रैल 2009-
(B) 1 अप्रैल 2010
(C) 1 अप्रैल 2011
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (B) 1 अप्रैल 2010

91. राष्ट्रीय युवा नीति 2014 के कुल कितने प्राथमिकता क्षेत्र निर्धारित किये हैं?
(A) 8
(B) 9
(C) 10
(D) 11

उत्तर - (D) 11

92. युवा विकास से जुड़ा संगठन है-
(A) राष्ट्रीय सेवा योजना
(B) यूथ रेडक्रास सोसाइटी
(C) नेहरू युवा केन्द्र संगठन
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - (D) उपरोक्त सभी

93. स्काउटिंग' प्रमुख युवा संगठन है-
(A) अन्तर्राष्ट्रीय
(B) राष्ट्रीय
(C) क्षेत्रीय
(D) स्थानीय

उत्तर - (A) अन्तर्राष्ट्रीय

94. युवक मंगल दल समूह है-
(A) नौकरी पेशा लोगों का
(B) मजदूरों का
(C) किसानों का
(D) युवाओं का

उत्तर - (D) युवाओं का

95. किस राष्ट्रीय युवा नीति में 13 से 35 वर्ष की आयु को युवा के रूप में परिभाषित किया गया था?
(A) राष्ट्रीय युवा नीति 2003
(B) राष्ट्रीय युवा नीति 2007
(C) राष्ट्रीय युवा नीति 2012
(D) राष्ट्रीय युवा नीति 2014

उत्तर - (A) राष्ट्रीय युवा नीति 2003

96. भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त हैं-
(A) सुशील चन्द्रा
(B) राजीव कुमार
(C) अनूप चन्द्र पाण्डेय
(D) अरुण गोयल

उत्तर - (B) राजीव कुमार

97. संविधान के तहत भारत में प्रथम आम चुनाव सम्पन्न हुआ-
(A) वर्ष 1950-51 में
(B) वर्ष 1951-52 में
(C) वर्ष 1952-53 में
(D) वर्ष 1953-54 में

उत्तर - (B) वर्ष 1951-52 में

98. 'स्वीप (Sveep) कार्यक्रम किस अभियान का हिस्सा हैं?
(A) पॉलीथिन उन्मूलन
(B) मतदाता जागरूकता
(C) कौशल विकास
(D) डिजिटल इण्डिया

उत्तर - (B) मतदाता जागरूकता

99. 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में किस वर्ष से मनाया जा रहा है?
(A) 2011
(B) 2012
(C) 2013
(D) 2014

उत्तर - (A) 2011

100. उत्तराखण्ड में 'डोला पालकी आन्दोलन'  प्रवर्तक कौन थे?
(A) जयानंद भारती
(B) खुशी राम
(C) हरि प्रसाद टम्टा
(D) बलदेव सिंह आर्य


उत्तर - (A) जयानंद भारती

राष्ट्रीय सेवा योजना 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 के प्रश्नों के उत्तर
NSS 'C' Certificate Exam Answer Key 
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने