NSS 'B' Certificate Exam Answer Key राष्ट्रीय सेवा योजना 'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 के प्रश्नों के उत्तर National Service Scheme 'B' Certificate Exam 2023 Questions Answered

राष्ट्रीय सेवा योजना 'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 के प्रश्नों के उत्तर National Service Scheme 'B' Certificate Exam 2023 Questions Answered 

NSS 'B' Certificate Exam Questions and Answer Key

 1. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है-

(A)     5 मार्च

(B)     5 जून

(C)     5 फरवरी

(D)     5 जुलाई

उत्तर - (B)     5 जून

2. उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है -

(A)     9 नवम्बर

(B)     9 अक्टूबर

(C)     9 सितम्बर

(D)     9 दिसम्बर

उत्तर - (A)     9 नवम्बर

3. उत्तराखंड में माध्यमिक स्तर (10+2 level) में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रारम्भ हुयी-

(A)     2003 में

(B)     2002 में

(C)     2001 में

(D)     2000 में

उत्तर - (D)     2000 में

4.    उत्तराखंड में रेड रिबन क्लबों की संख्या है - 

(A)     200

(B)     220

(C)     250

(D)     240

उत्तर - (D)     240

5. राष्ट्रीय युवा नीति 2014 कब से लागू हुयी ?

(A)     12 जनवरी 2014

(B)     23 जनवरी 2014

(C)     9 जनवरी 2014

(D)     10 जनवरी 2014

उत्तर - (C)     9 जनवरी 2014

6. लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ किसे माना गया है?

(A)     निष्पक्ष मतदान

(B)     शिक्षित नागरिक

(C)     राजनैतिक दल

(D)     मीडिया

उत्तर - (D)     मीडिया

7. वर्ष 2003-2004 में राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य विषय था-

(A)     जल संवर्धन के लिए युवा

(B)     अकाल के लिए युवा

(C)     स्वच्छता के लिए युवा

(D)     हरियाली के लिए युवा

उत्तर - (C)     स्वच्छता के लिए युवा

8.    राष्ट्रीय युवा नीति का गठन किया गया-

(A)     1990 में

(B)     1992 मे

(C)     1985 में

(D)     1988 में

उत्तर - (D)     1988 में

9. एक यूनिट में रक्त की मात्रा होती है-

(A)     100 मिली.

(B)     500 मिली...

(C)     200 मिली.

(D)     350 मिली.

उत्तर - (D)     350 मिली.

10. विटामिन ए की कमी से कौन सा रोग होता

(A)     एनीमिया

(B)     रतौंधी

(C)     स्कर्वी

(D)     रिकेट्स

उत्तर - (B)     रतौंधी

11. राष्ट्रीय सेवा योजना के कितने अवयव / स्तम्भ हैं?

(A)    6

(B)    4

(C)    8

(D)    10

उत्तर - (B)    4

12. राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय स्तर का निदेशालय कहाँ स्थित है?

(A)     पार्क रोड, लखनऊ

(B)     आर. पी. रोड, नई दिल्ली,

(C)     जामनगर हाउस, नई दिल्ली

(D)     चंडीगढ़

उत्तर - (C)     जामनगर हाउस, नई दिल्ली

13. 'हिमालय बचाओ दिवस कब मनाया जात है?

(A)     08 सितम्बर

(B)     09 सितम्बर

(C)     07 सितम्बर

(D)     10 सितम्बर

उत्तर - (B)     09 सितम्बर

14. राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशे शिविर दिन-रात की अवधि होती है.

(A)     10 दिन

(B)     08 दिन

(C)     12 दिन

(D)     07 दिन

उत्तर - (D)     07 दिन

15. उत्तराखंड में जिलों की संख्या है

(A)     15

(8)     13

(C)     18

(D)     17

उत्तर - (8)     13

16. उत्तराखण्ड की प्रथम निर्वाचित सरकार ने कव शपथ ली थी?

(A)     9. नवम्बर 2000

(B)     01 अप्रैल 2002

(C)     02 मार्च 2002

(D)     05 मार्च 2002

उत्तर - (C)     02 मार्च 2002

17. इस वर्ष 2023 में उत्तराखंड के किस नगर में आपदा के कारण भवनों में दरारें आयी?

(A)     जोशीमठ

(B)     गैरसैंण

(C)     गौचर

(D)     नारायण बगड़

उत्तर - (A)     जोशीमठ

18. चतुर्थ पंचवर्षीय योजना में राष्ट्रीय सेवा योजना के लिए कितनी धनराशि (रुपयों के परिव्यय की स्वीकृति प्रदान की गयी?

(A)     04 करोड़ रुपये

(B)     06 करोड़ रुपये

(C)     07 करोड़ रुपये

(D)     05 करोड़ रुपये

उत्तर - (D)     05 करोड़ रुपये

19. राष्ट्रीय सेवा योजना की सलाहकार समिति का सचिव कौन होता है?

(A)     प्रधानाचार्य

(B)     पी.टी.ए. अध्यक्ष

(C)     कार्यक्रम अधिकारी

(D)     पत्रकार

उत्तर - (C)     कार्यक्रम अधिकारी


20. राष्ट्रीय सेवा योजना के बैज का सफेद रंग किसका द्योतक है?

(A)     सेवा

(B)     शान्ति एवं मानव कल्याण

(C)     खुशी

(D)     उमंग

उत्तर - (B)     शान्ति एवं मानव कल्याण

21. राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया जाता है-

(A)     12 जनवरी 

(B)     23 जनवरी

(C)     24 सितम्बर 

(D)     9 नवम्बर

उत्तर - (C)     24 सितम्बर 

22. राष्ट्रीय सेवा योजना का संचालन भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा किया जाता है -

(A)     वित्त मंत्रालय

(B)     युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय     

(C)     मानव संसाधन एवं विकास

(D)     उपरोक्त सभी

उत्तर - (B)     युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय   

23. "मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी का सम्बन्ध है-

(A)     संवेदना

(B)     व्यक्तित्व विकास

(C)     मतदाता जागरूकता

(D)     स्पर्श गंगा अभियान

(C)     मतदाता जागरूकता

24. वाई. एम. सी. ए. प्रमुख युवा संगठन है- 

(A)     राष्ट्रीय

(B)     अन्तर्राष्ट्रीय 

(C)     क्षेत्रीय

(D)     जातीय

उत्तर -  (B)     अन्तर्राष्ट्रीय 

25. डाट्स प्रणाली का उपचार किस रोग में किया जाता है?

(A)     तपेदिक

(B)     कैंसर

(C)     एड्स 

(D)     मलेरिया

उत्तर - (A)     तपेदिक

26. राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रत्यय वचन है-

(A)     एकता और अनुशासन 

(B)     उठो, जागो और ज्ञान प्राप्त करो

(C)     मैं नहीं

(D)     मैं नहीं, परन्तु आप

उत्तर - (D)     मैं नहीं, परन्तु आप

27. उत्तराखण्ड राष्ट्रीय सेवा योजना का क्षेत्रीय केन्द्र स्थित है-

(A)     लखनऊ

(B)     चण्डीगढ़

(C)     दिल्ली

(D)     हैदराबाद

उत्तर - (A)     लखनऊ

28. राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत है-

(A)     नौजवान आओ रे.........

(B)     हम होंगे कामयाब...

(C)     उठें समाज के लिये उठें......

(D)     हिन्द देश के निवासी.......

उत्तर -  (C)     उठें समाज के लिये उठें......

29. राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिह्न में लाल रंग क्या व्यक्त करता है.

(A) उत्साह

(B) खतरा

(C) अग्नि

(D) सूर्य

उत्तर - (A) उत्साह

30. नन्दा राजजात यात्रा कितने वर्षों बाद आयोजित होती है?

 (A) 8 वर्ष

(B) 10 वर्ष

(C) 12 वर्ष

(D) 16 वर्ष

उत्तर - (C) 12 वर्ष

31. राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक चिह्न में आठ तीलियाँ संकेत हैं- 

(A) आठ पहर का

(B) 24 घण्टे का

(C) दिन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर -  (B) 24 घण्टे का

32. रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी को कितने दिनों का प्रशिक्षण अनिवार्य है?

(A) 5 दिन

(B) 5½ दिन

(C) 7 दिन

(D) 10 दिन

उत्तर - (C) 7 दिन

33. रासेयो स्वयं सेवी का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है? 

(A) 2 वर्ष

(B) 3 वर्ष 

(C) 4 वर्ष

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (A) 2 वर्ष

34. राष्ट्रीय सेवा योजना की एक पूर्ण इकाई में कितने स्वयंसेवी होते हैं? 

(A) 50

(B) 100

(C) 150

(D) 200

उत्तर - (B) 100

35. एक स्वयंसेवी को अपने पूरे कार्यकाल में नियमित कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल कितने 'घण्टे कार्य करना होता है? 

(A) 80 घण्टे

(B) 120 घण्टे

(C) 140 घण्टे

(D) 240 घण्टे

उत्तर - (D) 240 घण्टे

36. राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत किस महापुरुष के जन्मशताब्दी वर्ष में हुई?

(A) महात्मा बुद्ध

(B) स्वामी विवेकानन्द

(C) महात्मा गाँधी

(D) सरदार पटेल

उत्तर - (C) महात्मा गाँधी

37. राज्य स्तर पर रासेयो के संचालन का दायित्व किसका है? 

(A) राज्य. एन. एस. एस. अधिकारी

(B) कार्यक्रम समन्वयक

(C) सहायक कार्यक्रम सलाहकार

(D) जिला समन्वयक

उत्तर - (B) कार्यक्रम समन्वयक

38. 100 स्वयंसेवियों वाली रासेयो इकाई पर कार्यक्रम अधिकारी का मानदेय है-

(A) 200 ₹ प्रतिमाह)

(B) 250 ₹ प्रतिमाह

(C) 400 ₹ प्रतिमाह

(D) 500 ₹ प्रतिमाह

उत्तर - 

39. स्वयंसेवियों को प्रोत्साहन के रूप में राज्य स्तर पर पुरस्कार दिया जाता है-

(A) इन्दिरा गाँधी पुरस्कार

(B) स्वामी विवेकानन्द पुरस्कार

(C) द्रोणाचार्य पुरस्कार 

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (B) स्वामी विवेकानन्द पुरस्कार

40. भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना को कब केन्द्र के लिये स्थायी योजना घोषित किया गया?

(A) 26 जनवरी 1950

(B) 24 सितम्बर 1969

(C) 30 मार्च 1987

(D) 15 अगस्त 1948

उत्तर - (C) 30 मार्च 1987

41. राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बन्धित नीति निर्धारण, नियोजन एवं मूल्यांकन किया जाता है-

(A) मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय द्वारा

(B) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 

(C) प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (B) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 

42. स्वाइन फ्लू का कारक है-

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) कवक

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - (B) विषाणु

43. विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी कहाँ स्थित है-

(A) चमोली

(B) रुद्रप्रयाग

(C) टिहरी

(D) नैनीताल

उत्तर - (A) चमोली

44. कालिन्दी दर्रा स्थित है-

(A) उत्तरकाशी में

(B) चमोली में

(C) टिहरी में

(D) बागेश्वर में

उत्तर - (A) उत्तरकाशी में

45. राष्ट्रीय सेवा योजना का रजत जयन्ती वर्ष कब मनाया गया -

(A) 1994 में

(B) 1999 में 

(C) 2005 में

(D) 2010 में 

उत्तर - (A) 1994 में

46. एक स्वस्थ व्यक्ति एक वर्ष मे अधिकतम कितने बार रक्तदान कर सकता है

(A) एक बार 

(B) दो बार 

(C) तीन बार 

(D) चार बार 

उत्तर - (D) चार बार 

47. राष्ट्रीय सेवा योजना में संवेदना कार्यक्रम सम्बन्ध है

(A) रक्त समूह जाँच 

(B) वृक्षारोपण 

(C) स्वैच्छिक रक्तदाण 

(D) स्वच्छता अभियान 

उत्तर - 

48. रासेयो के किस राज्य एन.एस.एस. अधिकारी ने सर्वाधिक बार रक्तदान किया

(A) डॉ. सतपाल सिंह साही

 (B) राकेश चन्द्र डिमरी 

(C) डॉ. विनोद कुमार 

(D) डॉ. आनन्द सिंह उनियाल 

उत्तर -

49. निम्नलिखित में कौन सा रक्त समूह सर्वदाता है - 

(A) O

(B) A B

(C)  A

(D) B

उत्तर - (A) O

50. सामान्य अवस्था में रक्तदान के समय कितना मिली. रक्त लिया जाता है- 

(A) 250 मिली

(B) 300 मिली 

(C) 350 मिली 

(D) 400 मिली 

उत्तर - (C) 350 मिली 

51. स्वैच्छिक रक्तदान दिवस मनाया जाता है

(A) 14 जून 

(B) 19 जून 

(C) 16 सितम्बर 

(D) 1 अक्टूबर 

उत्तर - (D) 1 अक्टूबर

52. रासेयो स्वयंसेवी को सामाजिक कार्य करते समय पहनना अनिवार्य है

(A) कैप 

(B) गणवेश 

(C) बैज 

(D) टाई 

उत्तर - (C) बैज 

53. खटीमा जल विद्युत परियोजना उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?

(A) चम्पावत

(B) उधमसिंह नगर

(C) देहरादून 

(D) उत्तरकाशी

उत्तर - (B) उधमसिंह नगर

54. कौसानी उत्तराखंड के किस जिले में स्थित है?

(A) बागेश्वर में

(B) चम्पावत में

(C) नैनीताल में

(D) रूद्रप्रयाग में

उत्तर - (A) बागेश्वर में

55. विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है-

(A) 8 मार्च

(B) 5 जून

(C) 11 जुलाई

(D) 20 अगस्त

उत्तर - (C) 11 जुलाई

56. भारत सरकार द्वारा रासेयो को जारी रखने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का पुनरीक्षण करवाया गया-

(A) 1981 में

(B) 1983 में

(C) 1984 में

(D) 1985 में

उत्तर - (C) 1984 में

57. खोज एवं बचाव प्रशिक्षण कार्यक्रम किससे सम्बन्धित है?

(A) स्वैच्छिक रक्तदान

 (B) स्वरोजगार

(C) पर्यावरण संरक्षण

(D) आपदा-न्यूनीकरण

उत्तर - (D) आपदा-न्यूनीकरण

58. राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वाधिक छात्र संख्या वाला राज्य है-

(A) तमिलनाडु 

(B) महाराष्ट्र

(C) उत्तराखण्ड

(D) केरल

उत्तर - (A) तमिलनाडु 4 लाख

59. माध्यमिक स्तर पर रासेयो में किस कक्षा के स्वयंसेवी पंजीकृत किये जाते हैं?

(A) कक्षा 6 व 7

(B) कक्षा 7 व 8

(C) कक्षा 9 व 10

(D) कक्षा 11 व 12

उत्तर - (D) कक्षा 11 व 12

60. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी से होता है?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन C

(C) विटामिन D

(D) विटामिन

उत्तर - (B) विटामिन C

61. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य पशु है-

(A) बाघ 

(B) कस्तूरी मृग 

(C) मोर

(D) घड़ियाल

उत्तर - (B) कस्तूरी मृग 

62. इस वर्ष 2023 में नयी दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में किस राज्य की झाँकी प्रस्तुति को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ? 

(A) उत्तर प्रदेश

(B) उत्तराखंड

(C) महाराष्ट्र

(D) राजस्थान

उत्तर - (B) उत्तराखंड

63. एच. आई. वी. का संक्रमण नहीं होता है-

(A) संक्रमित व्यक्ति से यौन सम्पर्क करने से

(B) संक्रमित सुई के प्रयोग से 

(C) संक्रमित व्यक्ति के साथ भोजन करने से 

(D) संक्रमित माँ के प्रसव द्वारा बच्चे में

उत्तर - (C) संक्रमित व्यक्ति के साथ भोजन करने से 

64. विषाणु जनित रोग नहीं है-

(A) स्वाइन फ्लू

(B) एड्स

(C) डिफ्थीरिया

(D) खसरा

उत्तर - (C) डिफ्थीरिया

65. नेहरू पर्वतारोहण संस्थान स्थित है-

(A) देहरादून

(B) चमोली

(C) पौड़ी

(D) उत्तरकाशी

उत्तर - (D) उत्तरकाशी

66. उत्तराखण्ड में वह वृक्ष जो वनाग्नि का मुख्य कारण बन गया है-

(A) चीड़

(B) बुरांश

(C) बाँज

(D) देवदार

उत्तर - (A) चीड़

67. "मोनाल" किस देश का राष्ट्रीय पक्षी भी है?

(A) फ्रांस

(B) नेपाल

(C) श्रीलंका

(D) चीन

उत्तर - (B) नेपाल

68. "दो बूंद जिन्दगी की " किस राष्ट्रीय कार्यक्रम से सम्बन्धित है?

(A) पोलियो उन्मूलन

(B) कन्या भ्रूण हत्या

(C) स्वच्छ भारत

(D) क्षय रोग

उत्तर - (A) पोलियो उन्मूलन

69. राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों का प्रशिक्षण किस संस्थान द्वारा किया जाता है?

(A) उन्नयन प्रशिक्षण संस्थान

(B) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

(C) जन शिक्षण संस्थान

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (A) उन्नयन प्रशिक्षण संस्थान

70. राष्ट्रीय एकीकरण शिविरों में प्रतिभाग करते है -

(A) स्वयंसेवी

(B) कार्यक्रम अधिकारी

(C) कार्यक्रम समन्वयक

उत्तर - (D) उपरोक्त सभी


71. गंगा को निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त करने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा चलायी परियोजना है-

(A) हर-हर गंगे

(B) निर्मल गंगा

(C) स्पर्श गंगा

(D) नमामि गंगे

उत्तर - (D) नमामि गंगे

72. राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बन्धित राष्ट्रीय कार्यक्रम है.

(A) गणतन्त्र दिवस परेड

(B) राष्ट्रीय युवा महोत्सव

(C) मेगा शिविर

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - (D) उपरोक्त सभी

73. पॉलीथीन का निर्माण है-

(A) आक्सीकरण

(B) एथिलीन का बहुलीकरण

(C) अपचयन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - (B) एथिलीन का बहुलीकरण

74. निम्नलिखित में कौन सामाजिक बुराई के अन्तर्गत नहीं आता है?

(A) दहेज प्रथा

(B) कन्या भ्रूण हत्या

(C) बाल विवाह

(D) बेरोजगारी

उत्तर - (D) बेरोजगारी

75. ग्रीन हाउस प्रभाव का सम्बन्ध है-

(A)  मीथेन

(B) नाइट्रोजन

(C) हाइड्रोजन

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर - (A)  मीथेन

76. भारत का राष्ट्रीय वाक्य है-

(A) श्रमेव जयते

(B) धर्मः

(C) अंहिंसा परमो धर्मः

(D) सत्यमेव जयते

उत्तर - (D) सत्यमेव जयते

77. स्पर्श गंगा दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 जनवरी

 (B) 31 मई

(C) 16 सितम्बर

(D) 17 दिसम्बर

उत्तर - (D) 17 दिसम्बर

78. राष्ट्रीय सेवा योजना में सुझाई गई गतिविधियों में सम्मिलित नहीं है-

(A) पर्यावरण संरक्षण

(B) साम्प्रदायिकता

(C) शिक्षा एवं मनोरंजन

(D) समाज सेवा के कार्यक्रम

उत्तर - (B) साम्प्रदायिकता

79. रासेयो 'बी' एवं 'सी' प्रमाण-पत्र परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक हैं- 

(A) 33

(B) 40

(C) 45

(D) 50

उत्तर - (D) 50

80. माध्यमिक स्तर पर रासेयो 'बी' एवं 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है?

(A) कुमयू वि. वि. द्वारा 

(B) उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्

(C) गढ़वाल वि.वि. द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

(B) उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्

81. प्रतिवर्ष बाल स्वच्छता सप्ताह  मनाया जाता है -

(A) 15 से 20 अगस्त

(B) 2 से 7 अक्टूबर

(C) 14 से 19 नवम्बर

(D) 1 से 6 दिसम्बर

उत्तर - (C) 14 से 19 नवम्बर

82. राष्ट्रीय गीत 'वन्दे मातरम् किस पुस्तक से लिया गया है? 

(A) नील दर्पण

(B) आनन्द मठ

(C) सत्यार्थ प्रकाश

(D) गीतांजलि

उत्तर - (B) आनन्द मठ

83. विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है-

(A) 10 जून

(B) 16 अक्टूबर

(C) 24 अक्टूबर

(D) 10 दिसम्बर

उत्तर - (C) 24 अक्टूबर

84. नाको (NACO), निम्नलिखित में से किसके लिये सही है?

(A) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन 

(B) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यालय

(C) एड्स रहित नियंत्रण संगठन

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (A) राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन

85. नशा मुक्ति संकल्प दिवस मनाया जाता है.

(A) 23 जनवरी

(B) 30 जनवरी

(C) 14 नवम्बर

(D) 2 दिसम्बर

उत्तर - (B) 30 जनवरी

86. मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किस महापुरूष के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है?

(A) रवीन्द्र नाथ टैगोर

(B) महर्षि अरविन्द

(C) पं. जवाहर लाल नेहरू

(D) महात्मा गाँधी

उत्तर - (D) महात्मा गाँधी

87. कौन सी गैस अम्लीय वर्षा करती है-

(A) मीथेन

(B) सल्फर डाइ आक्साइड

(C) ओजोन

(D) नाइट्रोजन

उत्तर - (B) सल्फर डाइ आक्साइड

88. थाइराइड रोग किसकी कमी से होता है?

(A) आयरन

(B) आयोडीन

(C) कैल्शियम

(D) प्रोटीन

उत्तर - (B) आयोडीन

89. राष्ट्रीय सेवा योजना बैज में नीला रंग किसको प्रदर्शित करता है? 

(A) समुद्र को

(B) ब्रह्माण्ड को 

(C) नीलकण्ठ को

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (B) ब्रह्माण्ड को 

90. केदारनाथ आपदा किस वर्ष में हुई ?

(A) 2010

(B) 2011

(C) 2012

(D) 2013

उत्तर - (D) 2013

91. भारत में मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?

(A) प्रधानमंत्री

(B) लोक सभा अध्यक्ष

(C) संसद

(D) राष्ट्रपति

उत्तर - (D) राष्ट्रपति

92. 'गंगा' को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया-

(A) 1 जून 2006

(B) 4 नवम्बर 2008

(C) 15 मार्च 2009

(D) 20 दिसम्बर 2010

उत्तर - (B) 4 नवम्बर 2008

93. भारत का राष्ट्रीय खेल है-

(A) हॉकी

(B) क्रिक्रेट

(C) फुटबाल

(D) कबड्डी

उत्तर - (A) हॉकी

94. राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत दिया जाने वाला स्वामी विवेकानन्द पुरस्कार है-

(A) राज्य स्तरीय

(B) जनपद स्तरीय

(C) राष्ट्रीय स्तरीय

(D) प्रकोष्ठ स्तरीय

उत्तर - (A) राज्य स्तरीय

95. उत्तराखण्ड में राज्य सभा में सदस्यों की संख्या

(A) 05

(B) 04

(C) 03

(D) 02

उत्तर - (C) 03

96. "स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है' यह कथन किससे सम्बन्धित है ? 

(A) लाला लाजपत राय

(B) भगत सिंह

(C) बाल गंगाधर तिलक

(D) सुभाष चन्द्र बोस

उत्तर - (C) बाल गंगाधर तिलक

97. भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना प्रारम्भ हुई  थी-

(A) 1952 में

(B) 1951 में 

(C) 1950 में

(D) 1953 में

उत्तर - (B) 1951 में 

98. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है-

(A) 8 मार्च

(B) 8 अप्रैल

(C) 8 मई

(D) 8 जून

उत्तर - (A) 8 मार्च

99. राष्ट्रीय वन नीति के अनुसार भूमि के कितने प्रतिशत भाग में वन होने चाहिए?

(A) 33%

(B) 35%

(C) 30%

(D) 40%

उत्तर - (A) 33%

100. कार्बेट नेशनल पार्क स्थित है-

(A) उत्तर प्रदेश में

(B) उत्तराखण्ड में

(C) मध्य प्रदेश में

(D) बिहार में

उत्तर - (B) उत्तराखण्ड में


NSS 'B' Certificate Exam Answer Key राष्ट्रीय सेवा योजना 'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 के प्रश्नों के उत्तर
NSS 'B' Certificate Exam Answer Key
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने