राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के 'ए', 'बी' एवं 'सी' प्रमाण-पत्र- 'A', 'B' and 'C' Certificates of National Service Scheme, राष्ट्रीय सेवा योजना. 'बी' एवं 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम एवं अंक विभाजन 'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा (National service Scheme. Syllabus and Marks Distribution for 'B' and 'C' Certificate Examination 'B' Certificate Examination)


राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के 'ए', 'बी' एवं 'सी' प्रमाण-पत्र- 'A', 'B' and 'C' Certificates of National Service Scheme

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के प्रतिभागियों को सामान्यत: चार प्रकार के प्रमाण-पत्र प्राप्त होते है। जो इस प्रकार है-

Certificates of National Service Scheme

NSS सामान्य प्रमाण-पत्र

NSS '' प्रमाण पत्र

NSS 'बी' प्रमाण-पत्र

NSS 'सी' प्रमाण-पत्र


राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) का सामान्य प्रमाण-पत्र 240 पूरा करने पर विद्यालय स्तर पर दिया जाता है,  'ए' प्रमाण-पत्र (NSS 'A' Certificate) 240 तथा विशेष शिविर के बाद दिया जाता है, 'बी' एवं 'सी' प्रमाण-पत्र (NSS 'B' & 'C' Certificate) परीक्षा पास करने पर दिया जाता है। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सामान्य, 'ए', 'बी' एवं 'सी' प्रमाण-पत्र- 'A', 'B' and 'C' Certificates of National Service Scheme  का विवरण निम्नवत है -


राष्ट्रीय सेवा योजना का सामान्य प्रमाण-पत्र 

शैक्षणिक सत्र के लगातार दो वर्षों में न्यूनतम 240 घण्टे (120 घंटे प्रतिवर्ष) की सामाजिक सेवा करने के उपरान्त रा.से.यो. का सामान्य प्रमाण-पत्र शिक्षण संस्था द्वारा प्रदान किया जाता है।


राष्ट्रीय सेवा योजना का 'ए' प्रमाण पत्र (NSS 'A' Certificate) 

राष्ट्रीय सेवा योजना का के 'ए' प्रमाण-पत्र  (NSS 'A' Certificate) स्वयंसेवी द्वारा अपने पंजीकरण के दो वर्षों में नियमित कार्यक्रमों के तहत न्यूनतम 240 घंटे की सामाजिक सेवा के साथ-साथ रात व दिन के सात दिवसीय विशेष शिविर में सक्रिय प्रतिभागिता करने पर शिक्षण संस्था द्वारा 'ए' प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है।


राष्ट्रीय सेवा योजना का 'बी' एवं 'सी' प्रमाण-पत्र  परीक्षा (NSS 'B' & 'C' Certificate Paper)

उत्तराखण्ड में एन.सी.सी. के समकक्ष एन.एस.एस. में वर्ष 2004-05 से 'बी' एवं 'सी' प्रमाण-पत्र परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। गढ़वाल मण्डल में परीक्षा का आयोजन हेमवती नन्दन बहुगुणा गढवाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर (गढ़वाल) द्वारा किया जाता था परन्तु वर्ष 2013 से माध्यमिक स्तर की 'बी' एवं 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा का आयोजन उत्तराखण्ड विद्यालय शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा जबकि प्राविधिक शिक्षा और उच्च शिक्षा स्तर पर परीक्षा का आयोजन हे.न.ब.ग. के विश्वविद्यालय श्रीनगर (गढ़वाल) द्वारा ही किया जा रहा है।

वर्तमान में ओ. एम. आर. पैटर्न पर आधारित 'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु रु. 100/- तथा 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु रु. 150/- आवेदन शुल्क निर्धारित है। परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। तथा परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 50 प्रतिशत अंक अर्जित करना अनिवार्य है। परीक्षा की अवधि 01 घण्टा 30 मिनट है। परीक्षा हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ उत्तराखण्ड शासन द्वारा पाठ्यक्रम निर्धारित किया गया है।


'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु अर्हता (QUALIFICATION FOR 'B' CERTIFICATE EXAMINATION)

रा.से.यो. के प्रथम वर्ष के लिए पंजीकृत स्वयंसेवी ने नियमित कार्यक्रम के तहत न्यूनतम 120 घण्टे की सामाजिक सेवा पूर्ण कर ली हो। 'बी' प्रमाण-पत्र में अनुत्तीर्ण होने पर स्वयंसेवी को ठीक अगले वर्ष एक अवसर पुनः प्रदान किया जा सकता है। स्वयंसेवी का कार्य, व्यवहार व चरित्र उत्तम हो तथा उसके विरुद्ध किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही लम्बित न हो।


'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु अर्हता  (QUALIFICATION FOR 'C' CERTIFICATE EXAMINATION)

स्वयंसेवी द्वारा 'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ-साथ नियमित कार्यक्रम के तहत न्यूनतम 240 घण्टे की सामाजिक सेवा एवं रात व दिन के सात दिवसीय विशेष शिविर में सक्रिय प्रतिभागिता। स्वयंसेवी का कार्य, स्ववहार व चरित्र उत्तम हो तथा उसके विरुद्ध किसी भी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्यवाही लम्बित न हो 'सी' प्रमाण पत्र में अनुत्तीर्ण स्वयंसेवी को ठीक अगले वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए एक अतिरिक्त अवसर तभी प्रदान किया जाएगा यदि वह किसी शिक्षण संस्था में संस्थागत छात्र/छात्रा के रुप में अध्ययन कर रहा/रही हो।

राष्ट्रीय सेवा योजना. 'बी' एवं 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम एवं अंक विभाजन 'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा (National service Scheme. Syllabus and Marks Distribution for 'B' and 'C' Certificate Examination 'B' Certificate Examination)

क्र. सं.

पाठ्यक्रम का उपविषय

'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा प्रश्नों की

'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा प्रश्नों की

प्रश्नों की संख्या

निर्धारित कुल अंक

प्रश्नों की संख्या

निर्धारितकुल अंक

1

रा.से.यो. का इतिहास, दर्शन, लक्ष्य एवं उद्धेश्य

10

10

05

05

2

महत्वपूर्ण घटनाएँ

05

05

02

02

3

रा.से. योजना का संगठन स्वरुप

05

05

03

03

4

कार्यक्रम अधिकारी की नियुक्ति कार्य एवं दायित्व

03

03

02

02

5

स्वयंसेवी के कार्य दायित्व

02

02

03

03

6

राष्ट्रीय सेवा योजनाओं के अन्तर्गत कार्यक्रम

05

05

10

10

7

 महत्वपूर्ण तिथियाँ एवं सप्ताह

05

05

05

05

8

राष्ट्रीय सेवा योजना का वित्तीय स्वरुप

02

02

03

03

9

रा.से.यो. के अन्तर्गत पुरुस्कार एवं प्रोत्साहन योजनाएं

03

03

07

07

10

राष्ट्रीय सेवा योजना की नियमित गतिविधियाँ 

17

17

05

05

11

राष्ट्रीय सेवा योजना की राष्ट्रीय गतिविधियाँ

17

17

05

05

12

रक्तदान एवं वन्य जीव संरक्षण

05

05

05

05

13

रेड रिबन क्लब एवं पॉलीथीन

05

05

05

05

14

पर्यावरण एवं जीव संरक्षण

05

05

03

03

15

स्पर्श गंगा अभियान एवं उन्मूलन

05

05

07

07

16

आपदा राहत एवं बचाव

03

03

05

05

17

सामाजिक बुराईयाँ

02

02

05

05

18

पंचवर्षीय योजनाए

03

03

05

05

19

युवा विकास से जुडे संगठन

02

02

05

05

20

राष्ट्रीय युवा नीति

03

03

05

05

21

मतदाता जागरुता

05

05

05

05

योग

 

100

100

100

100

महत्वपूर्ण निर्देश :- उपरोक्त पाठ्यक्रम के अतिरिक्त उत्तराखण्ड एवं भारत वर्ष से सम्बन्धित सामान्य ज्ञान पर  आधारित समसामयिक प्रश्न भी परीक्षा में पूछे जाते हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना. 'बी' एवं 'सी' प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम एवं अंक विभाजन 'बी' प्रमाण पत्र परीक्षा (National service Scheme. Syllabus and Marks Distribution for 'B' and 'C' Certificate Examination 'B' Certificate Examination)


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने