राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य (Motto of N.S.S.) राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिह्न ( Logo of of N.S.S.) राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज (N.S.S. BADGE) राष्ट्रीय सेवा योजना का दिवस (N.S.S. Day) राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत (N.S.S.Theme Song)

राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य (Motto of N.S.S.) राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिह्न ( Logo of of N.S.S.) राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज (N.S.S. BADGE) राष्ट्रीय सेवा योजना का दिवस (N.S.S. Day) राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत (N.S.S.Theme Song)

राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य (Motto of N.S.S.) राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिह्न ( Logo of of N.S.S.) राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज (N.S.S. BADGE) राष्ट्रीय सेवा योजना का दिवस (N.S.S. Day) राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत (N.S.S.Theme Song)

 राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य (Motto of N.S.S.)

 राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य (Motto of N.S.S.) या प्रत्यय वचन या आदर्श वाक्य या मूल मंत्र हैं- "स्वंय से पहले आप" (NOT ME BUT YOU) (नांह वै भवान्) ।

यह वाक्य प्रजातांत्रिक ढंग से रहने का सार बताता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता का समर्थन करता है। यह बतलाता है कि हम दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण की सराहना करने वाले बनें तथा सभी मनुष्यों के प्रति सहानुभूति रखें। व्यक्ति का कल्याण अन्तिम रुप से सम्पूर्ण समाज का कल्याण होने पर ही निर्भर करता है। इसके साथ-साथ हम में, "मैं" अर्थात् अहंकार की भावना नही होनी चाहिए।


राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिह्न ( Logo of of N.S.S.)

राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिह्न ( Logo of of N.S.S.) उडीसा के कोणार्क सूर्य मन्दिर के रथ चक्र पर आधारित है। यह विशाल रथ चक्र सृजन-संरक्षण और निर्मुक्ति के आवर्तन को अभिव्यक्ति करता है तथा काल और स्थान से परे जीवन में गति का महत्व बताता है। प्रतीक का अभिकल्प सूर्य रथ के चक्र का सरलीकृत है जो मुख्यतः गति को दर्शाता है। यह निरन्तरता और साथ ही परिवर्तन का भी प्रतीक है और रा.से.यो. को समाज में परिवर्तन लाने और उसे उन्नत करने के लिए निरन्तर आगे बढ़ने के प्रयास करने का धौतक है।


राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज (N.S.S. BADGE)

राष्ट्रीय सेवा योजना के बैज (N.S.S. BADGE) पर प्रतीक चिह्न उत्कीर्ण है। इसमेंआठ (8) तिलियाँ है। एक तिल्ली एवं एक प्रहर (3 घण्टे) का पोतक है। आठ तिल्लियों 24 घण्टे का प्रतिनिधित्व करती है। रा.से.यो. के कार्यक्रमों में इसे बांयी ओर धारण करना हमें दिन-रात अर्थात 24 घण्टे समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए तत्पर रहने का सन्देश देता है। बैज में लाल रंग है वह उत्साह, उमंग और स्फूर्ति का भौतक है, गहरा नीला रंग उस ब्रह्माण्ड की और संकेत करता है। जिसका रा.से.यो. एक छोटा सा अंश है और मानव जाति की सेवा के लिए अपना अंशदान करने को तैयार है। सफेद रंग शान्ति, स्वच्छता एवं मानव कल्याण का द्योतक है।


राष्ट्रीय सेवा योजना का दिवस (N.S.S. Day)

राष्ट्रीय सेवा योजना का दिवस (N.S.S. Day) भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा रा.से.यो. के रजत जयन्ती वर्ष 1994 से 24 सितम्बर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना का दिवस धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता है।


राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत (N.S.S.Theme Song)

रा.से.यो. के रजत जयन्ती वर्ष 1994 में केरल प्रान्त के एक स्वयंसेवी द्वारा रचित गीत को रा. से.यो. के लक्ष्य गीत के रूप में अंगीकृत किया गया। उठें समाज के लिए उठें उठें, जगे स्वराष्ट्र के लिए जगे- जर्गे स्वंय सजें वसुन्धरा संवार दें, स्वंय सजें वसुन्धरा संवार दें।।

राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत


उठे समाज के लिए उठें उठें, जगे स्वराष्ट्र के लिए जग-जग ।

स्वयं सजे वसुंधरा संवार दें, स्वयं सजें वसुंधरा सँवार दें।

 हम उठें उठेगा जग हमारे संग साथियों, हम बढ़े तो सब बढ़ेगें अपने आप साथियों ।

जर्मी पे आसमान को उतार दें, जमीं पे आसमान को उतार दें।

स्वयं सजें वसुंधरा सँवार दें, स्वयं सजें वसुंधरा सँवार दें। 

उदासियों को दूर कर खुशी को बाँटते चलें, गाँव और शहर की दूरियां को पाटते चलें।

 ज्ञान का प्रचार दें, प्रसार दें, विज्ञान को प्रसार दें, प्रसार दें। 

स्वयं सजें वसुंधरा सँवार दें, स्वयं सजें वसुंधरा सँवार दें।

समर्थ बाल-वृद्ध और नारियाँ रहें सदा, हरें भरें वनों की शाल ओढती रहे धरा । 

तरक्कियों की इक नई कतार दें, तरक्कियों की इक नई कतार दें। 

स्वयं सजें वसुधरा संवार दें, स्वयं सजें वसुधरा सँवार दें।

ये जाति धर्म बोलियाँ बनें दें, न शूल राह की, बढ़ायें बेल प्रेम की अखण्डता की चाह की।

सद्भावना से ये चमन निखार दें, सद्भावना से ये चमन निखार दें। 

स्वयं सजें वसुंधरा सँवार दें, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें।

राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धान्त वाक्य (Motto of N.S.S.) राष्ट्रीय सेवा योजना का प्रतीक चिह्न ( Logo of of N.S.S.) राष्ट्रीय सेवा योजना का बैज (N.S.S. BADGE) राष्ट्रीय सेवा योजना का दिवस (N.S.S. Day) राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत (N.S.S.Theme Song)
राष्ट्रीय सेवा योजना


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने