मिशन शतक Mission Shatak Class - 12 Physics Chemistry Biology G.S. का पेपर हल

सकंलन कर्ता - सूरज रतूड़ी  कक्षा-12 B

मिशन शतक Mission Shatak Class - 12 Physics Chemistry Biology G.S. 

मिशन शतक Mission Shatak जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल के द्वारा आयोजित माध्यमिक विद्यालयों के Class - 12  के विज्ञानवर्ग- Physics Chemistry Biology के छात्र-छात्राओं को मेडिकल  (NEET) की तैयारी के लिए मिशन शतक Mission Shatak  का पेपर करवाया गया है| जिसमें Class - 12 Physics Chemistry Biology  के 100  श्रेष्ठ विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा| मिशन शतक Mission Shatak मे  Physics Chemistry Biology के G.S. के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गये है, जिनके उत्तर यहाँ दिए गये हैं  

पार्ट-1 -  मिशन शतक Mission Shatak Physics

1.     वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक क्या है?

(A) न्यूटन/मीटर 

(B) न्यूटन / कूलॉम

(C) जूल / न्यूटन

(D) कूलॉम / न्यूटन

उत्तर - (B) न्यूटन / कूलॉम

2.     6𝛍f धारिता का एक संधारित्र 100 वोल्ट तक आवेशित किया जाता है। संधारित्र में संचित ऊर्जा है-

(A) 0.6 जूल              

(B) 0.006 जूल         

(C) 0.03 जूल            

(D) 0.3 जूल

उत्तर - (C) 0.03 जूल

3.     एक आवेशित गोल गेंद के अन्दर स्थिर विद्युत विभव ¢ = ar2 + b से दिया जाता है, जहां केन्द्र से दूरी तथा a, b स्थिरांक है, गेंद के अन्दर आवेश घनत्व है-

(A) -24 𝛑a०r

 (B) - 6𝛑a०r

(C) -24𝛑a

(D) -6a౯०

उत्तर - (D) -6a౯०

4.     यदि भुजा a के किसी घन के एक कोने पर बिन्दु आवेश १ रखा जाय तो इससे गुजरने वाला फ्लस्क होगा-

(A) 2q /౯०  

(B) q / 8o

(C) q / o

(D) q / 2౯० = 6a2

उत्तर - (B) q / 8o

5.     दो छोटे पिण्डों के बीच वायु व एक परावैद्युतांक k वाले माध्यमों में बलों का अनुपात है-

(A) K: 1.  

(B) K2 : 1

(C)1: K  

(D) K2 : 1

उत्तर - (C) K : 1

6.     25W-220V और 100W-220V के चिन्हित दो विद्युत बल्चों को 440V स्रोत से श्रेणीक्रम में जोड़ा जाता है। कौन सा बल्ब फ्यूज हो जायेगा?

(A) दोनो

(B) 100W

(C) 25W

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (C) 25W

7.     2.1V का एक सेल, 10𝛀 के बाह्य प्रतिरोध से 0.2A धारा प्रवाहित करता है, तो इस सेल का आंतरिक प्रतिरोध होगा-

(A) 0.5𝛀     

(B) 0.8 𝛀

 (C) 1.0 𝛀   

(D) 0.2𝛀

उत्तर - (A) 0.5 𝛀

8.     2x103 मी./से. के वेग से एक कण वैद्युत क्षेत्र तथा 1.5 टेस्ला चुम्बकीय क्षेत्र से बिना प्रभावित हुये गुजरता है। वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता होगी-

(A) 2 X 103 न्यूटन / फूलॉम

(B) 1.5X103 न्यूटन / कूलॉम

(C) 3 X 103 न्यूटन / कूलॉम

(D) 4/3X10-3 न्यूटन / कूलॉम

उत्तर - (C) 3 X 103 न्यूटन / कूलॉम

9.     एक चलकुण्डली  धारामापी की सूक्ष्मग्राहिता बढ़ती है , जब-

(A) कुण्डली का क्षेत्रफल घटता है

(B) चुम्बकीय क्षेत्र घटता है

(C) चक्करों की संख्या घटती है

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (D) इनमें से कोई नहीं

10.     अनुचुम्बकीय पदार्थ के लिये, चुम्बकीय प्रवृत्ति (X), परम ताप (T) पर किस प्रकार निर्भर करती है?

(A) XaT    

(B) Xa नियतांकxT

(C) Xa1/T

(D) X=नियतांक 

उत्तर - (C) Xa1/T

11.     चुम्बकीय आघूर्ण m की विमा होती है-

(A) [M°A] [-1 TO]

(B) [M] L°T 2 A-1]

(C) [M°A1 L1 T°]

(D) [M° A1 L2T°]

उत्तर - (D) [M° A1 L2T°]

12.     एक पूर्ण प्रति पदार्थ की सुगराहिता व  चुम्बकशीलता होती है-

(A) 1 ,0 

(B)  0,1

(C)  -1 एवं 0

(D) -0 एंव 1

उत्तर -  (C)  -1 एवं 0

13.     यदि किसी चुम्बक जिसका चुम्बकीय आघूर्ण M है को चुम्बकीय यामोत्तर से 90° घुमाने में किया गया कार्य उसी चुम्बक को चुम्बकीय यामोत्तर से 60° घुमाने में किये कार्य का n गुना है तो n का मान क्या है?

(A) 1

(B) 1/2 

(C) 2

(D)1/4

उत्तर - (C) 2

14.     किसी चुम्बकीय पदार्थ की 300k पर सुग्राहिता 1.2 x10-5 है। वह ताप जिस पर सुग्राहिता बढ़कर 1.8 x105 हो जायेगी, है-

(A) 150k

(B) 200k

(C) 250 k

(D) 20k

उत्तर - (B) 200k

15.     पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र 0.30 x 10'T के क्षैतिज घटक से समकोण पर पूर्व से पश्चिम तक फैला 20m लम्बा एक क्षैतिज सीघा तार 5.0ms1 की चाल से गिर  रहा है। तार में प्रेरित विद्युत वाहक बल का तात्क्षणिक मान होगा-

(A) 3mV    

(B) 4.5mV 

(C) 1.5mV    

(D) 6.0mV

उत्तर - (A) 3mV 

16.     8.4 mH प्रेरकत्व तथा 652 के प्रतिरोध की एक कुण्डली 1.2V की बैटरी से जुड़ी है। कुंडली में धारा का मान 1A किस समय पर होगा?

(A) 500s

(B) 20s

(C) 35ms

(D) 1ms

उत्तर - (D) 1ms

17.     LC परिपथ की आवृत्ति है-

(A) 1 / 2π =√LC

(B) 1 / 2πLC

(C)  1 / 2π √(L/C)

(D) 1/ 2π√LC

उत्तर - (D) 1/ 2π√LC

18.     एक स्थान पर (AC) मेन्स का विभव 200 वोल्ट है, इस स्थान पर 100 वाट. 20 वोल्ट विद्युत बल्ब के लिये एक ट्रांसफार्मर का उपयोग किया जाता है, मेन्स से ली गई धारा का मान 0.6A है। उस ट्रांसफार्मर की दक्षता लगभग है।

(A) 48%   

 (B) 68%   

(C) 30%   

(D) 83%

उत्तर -  (D) 83%

19.     सूर्य से आने वाले प्रकाश के विद्युत क्षेत्र का वर्ग माध्य मूल मान 720 न्यूटन/कूलॉम है। विद्युत चुम्बकीय तरंग का माध्यम सम्पूर्ण उर्जा घनत्व है।

(A) 6.37 x 10-9 जूल / मी.

(B) 81.35×10-12 जूल / मी. 

(C) 3.3× 10-3 जूल / मी. 

(D) 4.58 × 10-6 जूल /मी.

उत्तर - (D) 4.58 × 10-6 जूल /मी.

20.     निम्नलिखित में कौन सा धारिता x (विभव) 2 का विमीय सूत्र है?

(A) [ML2T-1]

(B) [ML2 T-2]

(C) [LM-2 T-3]

(D) [ML-2 T-2]

उत्तर - (B) [ML2 T-2]

21.     वैद्युत स्थैतिक पलक्स की एस.आई. इकाई है-

(A) वोल्ट / मीटर (B) वोल्ट-मीटर

(C) वोल्ट / मीटर (D) वोल्ट-मीटर

उत्तर -  (B) वोल्ट-मीटर

22.     एक संधारित्र को जब 400V के विभवान्तर तक0आवेशित किया जाता है तो उसकी प्लेट पर 0.2 कूलॉम का आवेश आ जाता है। संचारित्र का विसर्जन करने पर उर्जा प्राप्त होगी-

(A) 40 जूल

(B) 160 जूल

(C) 80 जूल

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर - (A) 40 जूल

23.     किसी वर्ग के चारों कोनों पर आवेश Q, 9, 2q तथा 2Q क्रमशः रखे गये हैं। Q तथा q के बीच क्या सम्बन्ध होना चाहिये, जिससे वर्ग के केन्द्र पर विभव शून्य हो जाये-

(A) Q= -q

(B) Q =  -1 / 4

(C) Q = q

(D) Q = 1 / q

उत्तर - (A) Q= -q

24.     माना त्रिविम में एक विद्युत क्षेत्र E = 30x25 है। तब विभवान्तर VA - Vo, जहां Vo मूल बिन्दु पर विभव तथा Vo, x = 2m पर विभव है-

(A) 120 J

(B) -120J

(C) -80 J

(D) 80J

उत्तर - (C) -80 J

25.     एक समान्तर प्लेट संचारित्र की धारिता बिना किसी अपरिचालक पदार्थ के C है। यदि प्लेटों के बीच की दूरी दोगुनी तथा बीच में अचालक जिसका गुणांक 3 से भर दिया जाये. संघारित्र कर घारिता हो जानी है-

(A) 3 / 4 C

(B) 9 / 2 C

(C) 2 / 3C

(D) 3 / 2C

उत्तर - *

26.     वायु में एक दूसरे से की दूरी पर रखे दो बिन्दु आवेश बल का अनुभव करते हैं। परावैद्युतांक K वाले माध्यम में दोनों आवेश समान बल का अनुभव करें तो उनके मध्य की दूरी होनी चाहिये-

(A)r/k

(B) Kr

(D) r/√k

(C) r√k

उत्तर - (D) r/√k

27.     यदि एक पानी की बून्द जिसका द्रव्यमान 10mg और जिस पर 1.5 x 10-6 आवेश है, किसी कमरे में स्थिर लटकी है तो कमरे में वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का आयाम और दिशा क्या होगी-

(A) 15 N/C ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर

(B) 15 N/C ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर

(C) 65.3N/C ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर

(D) 65.3 N/C ऊर्ध्वाधर नीचे की ओर

उत्तर - (C) 65.3N/C ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर

28.     एक गोलीय कोश के केन्द्र पर +50nC आवेश रखा हुआ है। उसको 150nC आवेश दिया गया है। तब कोश के आंतरिक व बाहरी पृष्ठ पर आवेश क्या होगा-

(A) 50nC, 100nC

(B) -50nC, -100nC

(C) 50nC, 200 nC

(D) -50nC, -200nC

उत्तर -*

29.     एक चालक गोले की त्रिज्या R है। इस पर Q आवेश है। गोले के केन्द्र पर विद्युत विभव तथा विद्युत क्षेत्र क्रमशः

(A)  Q / 4π£०R तथा शून्य 

(B)  Q / 4π£०R तथा Q / 4π£०R2

(C) दोनों  शून्य

(D) शून्य तथा Q / 4π£०R2

उत्तर - (A)  Q / 4π£०R तथा शून्य

30.     यदि एक विद्युत बल्ब की अनुमत वोल्टता तथा शक्ति क्रमश: 200V- 100W है। यदि बल्ब के सिरों के बीच वोल्टता, इस अनुमत वोल्टता से 2.5% कम हो जाये तो उसकी शक्ति के सापेक्ष कितने प्रतिशत की कमी होगी।

(A) 20%

(B) 2.5%

(C) 5%

(D) 10%

उत्तर - (C) 5%

31.     एक तार का प्रतिरोध इसमें प्रवाहित होने वाली धारा और इस पर लगाई गयी वोल्टता अन्तर के मापन से प्राप्त किया जाता है। यदि धारा तथा वोल्टता अन्तर प्रत्येक के मापन में त्रुटि 3% है, तब तार के प्रतिरोध में त्रुटि का मान है-

(A) 6%

(B) 1%

(C) शून्य

(D) 3%

उत्तर - (A) 6%

32.     एकसमान अनुप्रस्थ परिच्छेद वाले एक तार प्रतिरोध 18 𝞨 है। इस तार को तीन बराबर भागों में काटकर उन्हें एक त्रिभुज के आकार में जोड़ दिया जाता है। त्रिभुज के किन्ही दो कोनो के बीच प्रभावी प्रतिरोध होगा-

(A) 18𝞨

(B) 9 𝞨

(C) 6 𝞨

(D) 4 𝞨

उत्तर - (D) 4 𝞨 

33.     एक कमरे की सप्लाई वोल्टता 120V है। लीड के तारों का प्रतिरोध 6ओम है। एक 60W बल्ब पहले से ही जल रहा है। इस बल्ब के समान्तर में 240W का हीटर जलाने पर बल्ब की वोल्टता में कितनी कमी आयेगी?

(A) शून्य वोल्ट

(B) 2.9 वोल्ट

(C) 13.3 वोल्ट

(D) 10.04 वोल्ट

उत्तर - (D) 10.04 वोल्ट

34.     यदि कोई 𝞪 कणों का पुंज किसी क्रासित विद्युत क्षेत्र तथा चुम्बकीय क्षेत्र में से जो बिना विचलित हुये गुजर जाता है, तो उनकी गति मी/से में होगी...

(E=6.6 x 106 NC-1 तथा B=1.2 NA-1m-1౧𝞪)-

(A) 1.6 x 106

(B) 1.8 x 105

(C) 5.5 x 106

(D) 7.8 x 106

उत्तर - (C) 5.5 x 106

35.     किसी प्रोटॉन की गतिज ऊर्जा 1 MeV है। यह किसी एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में R त्रिज्या के वृत्ताकार पथ में गति कर रहा है तो किसी C कण की ऊर्जा कितनी होनी चाहिये ताकि वह उसी क्षेत्र में उसी त्रिज्या के पथ में गति कर सके?

(A) 2 Mev

(B) 1 MeV

(C) 0.5 Mev

(D) 4 Mev

उत्तर - (B) 1 MeV

36.     समान (बराबर) गतिज ऊर्जा से गति करते हुये एक प्रोटॉन तथा एक ड्यूट्रॉन, B तीव्रता के चुम्बकीय क्षेत्र के प्रवेश में एक दूसरे की लम्बवत दिशा में प्रवेश करते हैं। यदि चुम्बकीय क्षेत्र में इनके वृत्ताकार पथों की त्रिज्यायें क्रमश: rp तथा ra हों तो rp/ra का मान होगा-

(A) 2√2

(B) √2

(C) 1 / 2√2

(D) 2

उत्तर - (C) 1 / 2√2

37.     क्षैतिज तल में घूमने वाली एक चुम्बकीय सुई को किसी भू-चुम्बकीय ध्रुव पर ले जायं तो यह

(A) स्थिर हो जायेगी कोई गति नहीं दर्शायेगी

(B) किसी भी स्थिति में ठहर जायेगी

(C) उत्तर-दक्षिण दिशा में ठहर जायेगी

(D) पूर्व-पश्चिम दिशा में ठहर जायेगी

उत्तर - (B) किसी भी स्थिति में ठहर जायेगी

38.     क्षैतिज में रखी ताँबे की रिंग की अक्षीय रेखा की ओर एक चुम्बक को गिराया गया है। तब चुम्बक का त्वरण रिंग की ओर जाते हुये होगा-

(A) < g

(B) = B

(C) > g

(D) रिंग व चुम्बक के आकार पर निर्भर करेगा

उत्तर - (A) < g

39.     तार का एक पाश (लूप) केसी चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णन करता है तो एक परिक्रमण (चक्र) में इसमें प्रेरित वि० वाo बल की दिशा में परिवर्तन की आवृत्ति होती है-

(A) एक बार

(B) दो बार

(D) छ: बार

(C) चार बार

उत्तर - (B) दो बार

40.     400 ओम प्रतिरोध की एक कुण्डली को एक चुम्बकीय क्षेत्र में रखा गया है। यदि कुण्डली से सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लस्क  (वेबर) ,समय t (सेकेण्ड) के साथ समीकरण ¢ = 50t2+4 के अनुसार परिवर्तित होता है, तब धारा का मान है-

(A) 0.5 A        

 (B) 0.1A

(C) 2 A          

 (D) 1A

उत्तर - (A) 0.5 A

41.     प्रेरकत्व का मात्रक है-

(A) ओम-सेकेण्ड

(B) सेकेण्ड / ओम

(C) ओम / सेकेण्ड

(D) 1/ ओम-सेकेण्ड

उत्तर - (A) ओम-सेकेण्ड

42.     किसी प्रत्यावर्ती धारा LCR परिपथ में शक्ति गुणांक का अधिकतम मान होता है-

(A) O         

(B) +1

(C) – 1        

(D) 1/2

उत्तर -  (B) +1

43. प्रत्यावर्ती धारा के वर्ग माध्य-मूल मान (ims) तथा शिखर मान (i) में क्या सम्बन्ध है।

(A) irms = √2io

(B)irma = io/2

(C) irms = io/√2 

(D) irms = 2io

उत्तर - (C) irms = io/√2 

44. 1ओम प्रतिबाधा के किसी प्रेरक तथा 22 प्रतिरोध के किसी प्रतिरोधक को 6V (rms) के ac स्रोत से श्रेणीक्रम में जोड़ा गया है। परिपथ में क्षयत शक्ति का मान है-

(A) 8W

 (B) 12W

(C) 14.4W

(D) 18W

उत्तर -*

45. एक श्रेणी अनुनादी L-C-R परिपथ में धारिता C से 4C परिवर्तित की जाती है। उतनी ही अनुनादी आवृत्ति कि लिये प्रेरकत्व L को परिवर्तित करना चाहिये-

(A) 2 L              (B) L/2

(C) 4 L             (D) L/2 

उत्तर -*

46. वोल्टमीटर द्वारा मापे गये प्रत्यावर्ती धारा के मेन्स का विभव 200 वोल्ट प्राप्त होता है, तो इस विभव का वर्ग-माध्य मूल मान होगा-

(A) 200 √2 volt

(C) 200 volt 

(B) 100√2 volt

(D) 400/r volt

उत्तर -*

47. B किरणे हैं-

(A) हीलियम नाभिक

(B) इलेक्ट्रान

(C) विद्युतचुम्बकीय विकिरण

(D) प्रोटॉन

उत्तर - (B) इलेक्ट्रान

48. वैद्युतचुम्बकीय तंरग की तीव्रता में वैद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्र घटकों के योगदानों का अनुपात होता है-

(A) C : 1

(B) C2 : 1

(C) 1 : 1

(D) √C: 1

उत्तर -

49. जब कोई तरंग किसी माध्यम में प्रवेश करती है तो परिवर्तन नहीं होता है-

(A) तरंग के वेग का

(B) तरंग के आयाम का

 (C) तरंग की आवृत्ति का

(D) तरंग दैर्ध्य का

उत्तर -

50. यदि E एवं B क्रमशः वैद्युत चुम्बकीय तरंगों के वैद्युत एवं चुम्बकीय क्षेत्र (सदिश) हो तो वैद्युत चुम्बकीय तरंगों की संचरण दिशा है।-

(A) E के अनुदिश

(B) B के अनुदिश

(C) BxE के अनुदिश

(D) ExB के अनुदिश 

उत्तर -

मिशन शतक Mission Shatak Class - 12  Part - 2 Chemistry

51. निम्न में से अक्रिस्टलीय ठोस कौन सा है ?

(a) शर्करा 

(b) काँच

(c) हीरा

(d) kcl

उत्तर - (b) काँच

52-शून्य कोटि की अभिक्रिया का व्यजंक है-

(a) K= [A]o [A]╱T

(b) K= 2303 log [A]0/[A]╱t

(c) dx/dt = kt 1/2

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर - (a) K= [A]o [A]╱T

53. वाल्या भट्टी में आयरन आक्साइड अपचयित होता है - 

(a) Sio2 द्वारा

(b) C द्वारा

(c) CO द्वारा

(d) CaCo3

उत्तर - (c) CO द्वारा

54. संक्रमण तत्वों का सामान्य इलैक्ट्रानिक विन्यास है-

(a) ns 2, nd1-10

(b) ns2, np6, nd1-10

(c) (n-1) d1-10 np6

(d) (n-1)d1-10, ns1-2

उत्तर - (d) (n-1)d1-10, ns1-2

55. संकुल [Cr(H20) 6 Cl2] तथा [Cr(H20)5 cl)cl2H2o में समावयवता है-

(a) बन्धन समावयवता

(b) आयनन समावयवता

(c) सहसंयोजन समावयवता

(d) हाइड्रेट समावयवता

उत्तर -*

56. फीनॉल एवं CCL के जलीय क्षार की उपस्थिति में बने उत्पाद का जल विघटन करने पर बने उत्पाद को कहते है-

(a) सेलिसिल्डिहाइड      (b) सैलिसिलिक अम्ल 

(c) वेन्जल्डिहाइड       (d) बेन्जोइक अम्ल 

उत्तर -  (b) सैलिसिलिक अम्ल 


57. अमोनियम सिल्वर नाइट्रेट विलयन को कहते है-

(a) टॉलेन अभिकर्मक

(b) फेहलिंग अभिकर्मक

(c) शिफ अभिकर्मक

(d) ग्रिगनार्ड अभिकर्मक

उत्तर -  (a) टॉलेन अभिकर्मक

58. गैब्रियन थैलिमाइड संश्लेषण का प्रयोग किसके विचलन के लिए किया जाता है-

(a) 10 ऐमीन

(c) 3° ऐमीन

(b) 20 ऐमीन

(d) ये सभी

उत्तर - *

69. ऐमाइड को ऐमीन में परिवर्तित किया जाता है-

(a) हॉफमान अभिक्रिया से

(b) कार्बिलएमीन अभिक्रिया से A

(c) पर्किन अभिक्रिया से

(d) क्लेजन अभिक्रिया से

उत्तर - ( a) हॉफमान अभिक्रिया से

60. विटामिन B1 का रसायनिक नाम है-

(a) ऐस्कार्बिक अम्ल

 (b) राइबोफ्लेविन

(c) थायमीन

(d) पाइरिडॉक्सिन

उत्तर - (c) थायमीन

161. पेनिसिलिन है-

(a) पीडाहारी

(b) प्रतिविषरोचक

(c) प्रतिजैविक

(d) ज्वररोधी

उत्तर - (c) प्रतिजैविक

62. ग्रेफाइट की ज्यामिति है-

(a) षट्कोणीय

(b) घनीय

(c) विषमलम्बाक्ष

(d) द्विसमलम्बाक्ष

उत्तर - (a) षट्कोणीय

63. 1000 ग्राम विलायक मे 18 ग्राम ग्लूकोस विलय है। तो विलयन कहा जाता है-

(a) 1 मोलल

(c) 0.5 मोलल

(b) 0.1 मोलल

(d) – 0.1 मोलल

उत्तर - (a) 1 मोलल

64. K3[Fe (CN)6] का वाण्ट हॉफ गुणांक का मान होगा ।

(a) 3

(b) 5

(c) 4

(d)2

उत्तर -(c) 4

65. Zn|Zn2+ || Cu2+ | Cu सेल का ऋणात्मक शिरा है-

(a) Cu

(b) Zn 

(c) Zn2+

(d)cu2+ 

उत्तर -(b) Zn

66. △ G° तथा Kc में सम्बन्ध है -

(a)  G° = RTI Kc

(b)  G° = RT 10g Ke

(c)  G° = -2.303RT 10g Kc

(d)  G° = 10g Kc/RT 

उत्तर -*

67. एन्जाइम होते है-

(a) ऐमिनो एसिड

(b)  प्रोटीन 

(c) बैक्टीरिया

(d) कार्बोहाइडेट 

उत्तर - (b)  प्रोटीन 

68.  कोलॉइडी कणों का आकार होता है-

(a) 10-4 सेमी0 से 10-7 सेमी0

(b) 10-3 सेमी0 से 10-4 सेमी0

(c) 10-7 सेमी0 से 10-8 सेमी0

(d) 10-2 सेमी0 से 10-4 सेमी०

उत्तर - (c) 10-7 सेमी0 से 10-8 सेमी0

69. बॉक्साइट अयस्क है-

(a) आयरन

(b) कापर 

(c) जिंक

(d) ऐलुमिनियम 

उत्तर -(d) ऐलुमिनियम 

70. सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मकता वाला तत्व है-

(a) Cl

(b) Br

(c) F

(d) I

उत्तर - (c) F

71. ओस्टवाल्ड प्रक्रम द्वारा HNO3 के निर्माण में प्रयुक्त उत्प्रेरक है-

(a) V2O5

(b) सूक्ष्म विभाजित निकिल

(c) प्लेटिनम जाली

(d) काला प्लेटिनम

उत्तर - (c) प्लेटिनम जाली

72. d-ब्लॉक तत्वों के लिए कौन सा कथन सत्य नहीं

(a) ये चुम्बकीय गुण प्रदर्शित करते हैं।

(b) ये परिवर्तनीय संयोजकता प्रदर्शित करते हैं।

(c) इनमें रंगीन आयन बनाने का गुण होता है।

(d) इनमें d-ऑर्बिटल सदैव पूर्ण होते हैं।

उत्तर - (d) इनमें d-ऑर्बिटल सदैव पूर्ण होते हैं।

73. [Fe(C204),]) मे Fe की उपसहसंयोजन संख्या हैं |

(a) 2

(b) 3

(c) 6

(d) s

उत्तर -*

74. निम्न में से कौन एक दन्तुर लिगैण्ड है-

(a) CN-

(b) NH3

(c) NO2+

(d) Cr

उत्तर - (d) Cr

75. निम्न में से कौन सा एल्डिहाइड सबसे अधिक क्रियाशील है-

(a) C3H6CHO

(b) CH3CHO

(c) HCHO

(d) सभी समान क्रियाशील है।

उत्तर - (c) HCHO

76. सेलूलोस है एक -----

(a) मोनोसैकेराइड

(b) डाइसैकेराइड

(c) ट्राइसैकेराइड

(d) पॉलिसैकेराइड

उत्तर - (d) पॉलिसैकेराइड

77. जन्तु शरीर में संचित कार्बोहाइड्रेट है-

(a) स्टार्च 

(b) ग्लाइकोजन

(c) सुक्रोज

(d) लैक्टोस

उत्तर - (b) ग्लाइकोजन

78. डेटॉल है एक -

(a) प्रति जैविक

(b) दर्दनाशक

(c) ज्वररोधी

(d) प्रतिरोधी

उत्तर - (d) प्रतिरोधी

79. अभिक्रिया C2H5OC2H5+4H लाल P+HI 2X + H2O में X है -

(a) इथाइलिन 

(b)प्रोपेन 

(c) एथेन

(d) ब्यूटेन

उत्तर - (d) ब्यूटेन

80. निम्न में से कौन फेहलिंग विलयन को अपचयित करता है

(a) ऐसीटिक अम्ल  

(b) ओकसेलिक अम्ल

(c)फार्मिक अम्ल

(D) बेन्जोइक अम्ल

उत्तर - (D) बेन्जोइक अम्ल

81. निम्न में से कौन सा तत्व संक्रमण तत्व है -

(a) जिंक (Zn)

(b) कैडमियम (Cd)

(c) क्रोमियम (Cr)

(d) मर्करी (Hg)

उत्तर - (c) क्रोमियम (Cr)

82. संकुल आयन [Cr (en)3] + में एथिलीन डाइऐमीन(en) लिगण्ड है-

(a) एकदन्ती  

(b) द्विदतिं

(c) त्रिदन्ती 

(d) बहुदन्ती 

उत्तर - (d) बहुदन्ती 

83. अभिक्रिया N2+3H2 -----2NH3 के लिए, अभिक्रिया का वेग H2 के सन्दर्भ में होगा -

(a) -1d[H2] / 3dt

(b)-3 = d[H2] / dt

(c) 1/3 d[H2] / dt

(d) 3 d[H2] / 3dt

उत्तर - (c) 1/3 d[H2] / dt

84. ग्लिसरॉल है -

(a) प्राथमिक एल्कोहॉल

(b) मोनोहाइट्रिक एल्कोहॉल

(c) द्वितीयक एल्कोहॉल

(d) ट्राईहाइट्रिक एल्कोहॉल

उत्तर - (a) प्राथमिक एल्कोहॉल

85. गैल्वनी सेल के लिए कौन सा कथन असत्य है।

(a) ऐनोड ऋणावेशित होता है।

(b) कैथोड धनावेशित होता है।

(c) ऐनोड पर अपचयन होता है।

(d) कैथोड पर अपचयन होता है

उत्तर - (c) ऐनोड पर अपचयन होता है।

86. HCOOH+ Ag2O →»X+CO2 + H2O तो X होगा

(a) CH3OH

 (b) Ag 

(c) HCHO

(d) इनमें से कोई नहीं 

उत्तर -  (b) Ag 

87. ब्रेवे जालकों की संख्या होती है -

(a) 4

(b) 14

(c) 2

(d) 12

उत्तर - (b) 14

88.- हेनरी का नियम है।

(a) p=kux 

(b) k=px

(C) p=xk

(d) k=px

उत्तर - (b) k=px

89. निम्नलिखित में से किस विधि से मेथिल ऐमीन. बनाया जाता है ?

(a) बर्टज अभिक्रिया

(b) हॉफमान ब्रोमऐमाड अभिक्रिया

(c) कोल्बे अभिक्रिया

(d) फीडल-क्राफ्ट अभिक्रिया

उत्तर - (a) बर्टज अभिक्रिया

90. यह अभिकर्मक, जो ऐल्डिहाइड और कीटोन दोनो के साथ अभिक्रिया करता है-

(a) टॉलेन अभिकर्मक

(b) फेहलिंग अभिकर्मक

(c) शिफ अभिकर्मक

(d) ग्रिग्नार्ड अभिकर्मक

उत्तर - (a) टॉलेन अभिकर्मक

91. अग्निशमन में उपयोग लाये जाने वाले हैलोजन यौगिक है -

(a) CHCl3

 (b)ccl4

(c) CH3Cl

(d)COCl2

उत्तर - (c) CH3Cl

92. अश्रुगैस का रसायनिक सूत्र है-

(a) COCl2

(b) CO2

(c) C10H3CIN2

(d)CCl2NO2

उत्तर - (d)CCl2NO2

93. शुद्ध जल की मोलरता है -

(a) 18 mol1-1

(b) 55.55 moll-1

(c) 50mol 1-1

(d) 5.56 mol-1

उत्तर - (a) 18 mol1-1

94. घुआँ है -

(a) गैस में ठोस का विलयन

(b) गैस में द्रव का विलयन

(c) गैस में गैस का विलयन

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (a) गैस में ठोस का विलयन

95. आकाश का रंग नीला दिखाई देता है

(a) प्रकाश प्रकीर्णन के कारण

(b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण

(c) प्रकाश के परावर्तन के कारण

(d) इनमें से कोई नहीं।

उत्तर - (a) प्रकाश प्रकीर्णन के कारण

96. हेबर प्रक्रम द्वारा औद्योगिक निर्माण किया जाता है-

(a) NH3 का

(b) HNO3 का

(c) H2SO4

(d) इनमे में से किसी का नहीं

उत्तर - (a) NH3 का

97. निम्न में से किस यौगिक में Fe की ऑक्सीकरण अवस्था शून्य है-

(a) FeSO4

(b) Fe(CO) 4

(c) [Fe(CN)6 ]3

(d) FeCl3

उत्तर - (b) Fe(CO) 4

98. हेक्साऐम्मीनप्लैटिनम (IV) क्लोराइड के लिए सही संकुल है -

(a) [Pt(NH3)4] CI

(b) [Pt(NH3)6] Cl2

(c) [Pt(NH3)6] Cl3

(d) [Pt(NH3)6] Cl4

उत्तर - (d) [Pt(NH3)6] Cl4

99. निम्न में से यौगिक का क्वथनांक उच्च होगा है -

(a) CH3CH3

 (b) HCHO

(c) CH3OH

(d) H3OCH3

उत्तर - (c) CH3OH

100. निम्न में कौन सा सेल प्राथमिक सेल नहीं है -

(a) शुष्क सेल

(b) मरकरी सेल

(c) लैड-संचायक सेल

(d) डेनियल 

उत्तर - (c) लैड-संचायक सेल

मिशन शतक Mission Shatak Class - 12  Part - 3 Biology 


101. कोर्म (Corm) किसका रूपान्तरण है ?

(a) पत्ती

(b) जड़

(c) तना 

(d) क्लिका 

उत्तर - (c) तना 

102 पुदीना में कायिका जनन होता है?

(a) भूस्तारिका द्वारा

(b) अन्तः भूस्तारी द्वारा

(c) प्रकन्द द्वारा

(d) उपरिभूस्तारी द्वारा

उत्तर - (b) अन्तः भूस्तारी द्वारा

103. निम्न में से सजीव प्रजक है?

(a) बिच्छू

(b)तितली

(d)छिपकली

(d)सर्प

उत्तर - (a) बिच्छू

104, परागकण बनते है?

(a)परागकोष

(b)वर्तिका 

(d)पुतन्तु

(d)अण्डाशय

उत्तर - (a)परागकोष

105. बिना निषेचन के फल का विकास कहलाता है .

(a)पार्थीनोकार्पी

(b)अपोकारपी

(c)एपोस्पोरी

(d)सिनजिनेसिस

उत्तर - (a)पार्थीनोकार्पी

106. डाउन सिंड्रोम वाले व्यक्ति में गुणसूत्रों की कुलसंख्या कितनी होती है?

(a) 46

(b)47

(c)45

(d) 44

उत्तर - (c)45

107 हेटेरोगेमेटिक मादा मिलते हैं? 

(a) पक्षी में

(b) मानव में

(c) बिल्ली में

(d) सभी में

उत्तर - (b) मानव में

108. निम्न में से टर्नर सिंड्रोम है?

(a) XX

(b) XO

(C) XXY

(d) XY

उत्तर - (a) XX

109. शुक्राणु के सिर में होता है?

(a) केन्द्रक

(b) माइटोकॉन्ड्रिया

(c) सेन्ट्रम

(d) कोई नहीं

उत्तर - (a) केन्द्रक

110. शुक्राणु गति करता है?

(a) एक्रोसोम द्वारा

(b) पूँछ द्वारा

(c) शीर्ष द्वारा

(d) मध्य भाग द्वारा

उत्तर - (a) एक्रोसोम द्वारा

111. निम्न में किस राज्य का जनसंख्या घनत्व सबसे अधिक है ?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) मध्यप्रदेश

(c) नागालैण्ड

(d) महाराष्ट्र

उत्तर - (a) पश्चिम बंगाल

12. मानव की उच्च जनसंख्या शहरों में किस कारण है?

(a) शिक्षा के अधिक अवसर के कारण

(b) स्वच्छ पीने योग्य जल एवं स्वच्छता

(c) अच्छी स्वच्छता

(d) उच्च आमदनी के स्त्रोत

उत्तर - (d) उच्च आमदनी के स्त्रोत

113. शब्द'जीन का आविष्कार निम्नलिखित में से किसने किया?

(a) जोहन्सन ने

(b) मेण्डल ने

(c) लेमार्क ने

(d) क्यूवीयर ने

उत्तर - (a) जोहन्सन ने

114. मानव जाति के सुधार का अध्ययन आनुवंशिकी विधि द्वारा कहलाता है?

(a) यूजेनिक्स

(b) यूथेनिक्स

(C) बायोटेक्नोलॉजी

(d) यूफोनिक्स

उत्तर - (C) बायोटेक्नोलॉजी

115. डेंगू (dengue) किससे होता है? 

(a) विषाणु से

(b) जीवाणु से

(c) चूहे मे

(d) प्रोटोजोआ से

उत्तर - (a) विषाणु से

116. लीथल जीन की खोज किसने की थी?

(a) क्यूनट

(b) मॉर्गन

(c) मुलर 

(d) कौरेन्स 

उत्तर - (a) क्यूनट

117. पुनरावृत्ति का सिद्धांत किसने दिया?

(a) इरविन चारगाफ ने

(b) हर्षे एवं चेंज ने

(c) अर्नेस्ट हेकल ने

(d) लैमार्क ने 

उत्तर - (c) अर्नेस्ट हेकल ने

118. जनक से सन्तान में आनुवंशिक गुण किसके द्वारा संचालित होते है?

(a) युग्मकों द्वारा

(b) प्रकोष्ठों द्वारा

(c) सैन्ट्रोसोम द्वारा

(b) जीन द्वारा

उत्तर - (b) जीन द्वारा

119.  जब एक जीन दूसरे जीन के प्रभाव को छूपा देता है तो कहलाता है?

(a) एपीस्टासिस

(b) म्यूटेशन

(b) प्रभाविकता

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर - (b) प्रभाविकता

120. मेण्डल ने अपने प्रयोगों में कितने लक्षण युग्मों का प्रयोग किया?

(a) 2

(b) 4

(c) 6

(d) 7

उत्तर - (a) 2

121- जीन अभियान्त्रिकी का अर्थ है?

(a) कोशिका घटकों का दोहन

(b) परखनली शिशु का उत्पादन

(c) साइटोक्रोम

(d) ऐच्छिक जीन परिवर्तन

उत्तर - (d) ऐच्छिक जीन परिवर्तन

122. DNA द्विगुणन की प्रकृति होती है?

(a) सेमी कन्जरवेटिव

(b) नॉन-कन्जरवेटिव

(c) कन्जरवेटिव

(d) डिस्पर्सिव

उत्तर - (b) नॉन-कन्जरवेटिव

123. किस विधि द्वारा जन्तुओं व पादपों के ऐच्छिक लक्षणों को संकरित किया जा सकता है?

(a)  आनुवांशिक अभियांत्रिकी 

(b) ऊतक सवंर्धन 

(c) गुणसूत्र रेप्लीकेशन 

(d) इकेबाना तकनीकी 

उत्तर - (a)  आनुवांशिक अभियांत्रिकी 

124. निम्न में से कौन से नाइट्रोजन क्षारक DNA भाषा के कोड शब्द हैं?

(a) ACTU

(b) UTAC

(c) ATCG

(d) AGTU

उत्तर - (d) AGTU

125. DNA का संश्लेषण किसके द्वारा होता है?

(a) ट्रान्सडक्शन

(b) ट्रान्सफॉर्मेशन

(c) ट्रान्सक्रिप्शन

(d) रेप्लीकेशन

उत्तर - (c) ट्रान्सक्रिप्शन

126. The origin of life पुस्तक लिखी थी? 

( a) ऑपेरिन ने 

(b) डार्विन ने

(c) हीकल ने

(d) अरस्तु ने

उत्तर - ( a) ऑपेरिन ने 

127. आदि पृथ्वी पर मुख्य गैस है?

(a) हाइड्रोजन

(b) CO2

(c) नाइट्रोजन

(d) आक्सीजन

उत्तर -

128. स्वतः जनन का मत किसने दिया था?

(a) रेड्डी

(b) वॉन हेल्मॉण्ट

(c) हाल्डेन

(d) लुई पाश्चर

उत्तर - (d) लुई पाश्चर

129. जीवन की उत्पत्ति हुई थी?

(a) भूमि पर

(b) जल में

(c) वायु में

(d) पर्वतों पर

उत्तर - (b) जल में

130. विषाणु में होता है?

(a) सिर्फ DNA

(b) सिर्फ प्रोटीन

(c)सिर्फ न्यूक्लिक अम्ल

(d) प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल

उत्तर - (d) प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल

131. फिलौस्पी जूलोजिक के लेखक थे?

(a) लैमार्क

(b) वीजमैन

(c) डार्विन

(d) माल्थस

उत्तर - (a) लैमार्क

132. T लिम्फोसाइड कँहा बनते हैं?

(a) अस्थि मज्जा

(b) थाइमस

(c) यकृत

(d) आमाशय

उत्तर - (a) अस्थि मज्जा

133. इरविंग चारगाफ के नियम के अनुसार डीएनए अणु में एडिनिन की मात्रा किसके बाराबर होनी चाहिए?

(a) यूरेसिल की मात्रा के बराबर

(b) थायमिन की मात्रा के बराबर

(c) ग्वानिन की मात्रा के बराबर

(d) साइटोसिन की मात्रा के बराबर

उत्तर - (b) थायमिन की मात्रा के बराबर

134. विकास का उत्परिवर्तन सिद्धान्त किसने दिया था?

(a) डार्विन

(b) ह्यूगो डी ब्रीज

(c) हक्सले ने

(d) अरस्तु ने

उत्तर - (b) ह्यूगो डी ब्रीज

135. पोलियो से शरीर का कौन-सा तन्त्र प्रभावित होता है?

(a) पेशीय तन्त्र

(b) तन्त्रिका तन्त्र 

(c) अन्तः स्त्रावी तन्त्र

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर - (b) तन्त्रिका तन्त्र 

136. इनमें से सही युग्म कौन-सा है ?

(a) क्यूलेक्स फाइलेरिएसिस

(b) घरेलू मक्खी-पीत ज्वर,

(c) बॉडी लाऊज टाइफाइड

(d) सैन्डफ्लाई-प्लेमा

उत्तर - (a) क्यूलेक्स फाइलेरिएसिस

137. चिकन पॉक्स जो कि विषाणुजनित रोग है, किसके द्वारा होता है?

(a) हरपीज सिम्प्लेक्स

(b) वारिसेला

(c) हरपीज जोस्टर

(d) एफोवाइरस

उत्तर - (b) वारिसेला

138. एड्स रोगी का प्रथम प्रमाण मिला था?

(a) 1987 में

(b) 1990 में

(c) 1986 में

(d) 1989 में

उत्तर - (c) 1986 में

139. गन्ना अनुसंधान संस्थान कहाँ अवस्थित है?

(a) पटना

(b) गुवहाटी

(c) कोयम्बटूर

(d) मुम्बई

उत्तर - (c) कोयम्बटूर

140. इसमें से कौन-सी मछली मीठे जल में पाई जाती है. 

(a)  रोहू 

(b) कतला

(c) महासीर

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर - (d) उपर्युक्त सभी

141. ताइचुंग-1 किसकी किस्म है?

(a) धान

(b) गेहूं

(c) ज्वार

(d) मक्का 

उत्तर - (a) धान

142. वाइन, बियर, ह्विस्की, ब्रांडी या रम जैसे पेयों के उत्पादन में कौन-से सूक्ष्मजीवी का प्रयोग किया जाता है?

(a) सैकरोमाइसीज सैरीविसाई

(b) लैक्टिक एसिड बैक्टीरिया

(c) स्टैफिलोकोकस बैक्टीरिया

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर - (a) सैकरोमाइसीज सैरीविसाई

143. पैनीसिलिन कौन-सा ऐंटीबायोटिक था?

(a) सबसे पहला

(b) सबसे आखिरी

(c) दूसरा

(d) चौथा

उत्तर - (a) सबसे पहला

144. सिट्रिक अम्ल का उत्पादन करने में किसका प्रयोग किया जाता है?

(a) ऐस्परजिलस नाइजर कवक

(b) एसीटोबैक्टर जीवाणु

(c) क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटायलिकम (जीवाणु)

(d) लैक्टोबैसिलस

उत्तर - (a) ऐस्परजिलस नाइजर कवक

145.पारजीनी गाय का नाम क्या था?

(a) रोजी

(b) हीरा

(c) बबली

(d) मोती

उत्तर - (a) रोजी

146. सामान्य स्त्री मे मासिक धर्म चक्र (Menstrual cycle) की अवधि होती है?

(a) 48 दिन

(b) 38 दिन

(c) 10 दिन

(d) 28 दिन

उत्तर - (d) 28 दिन

147. ऐक्रोसोम की मुख्य भूमिका है?

(a) शुक्राणुओं की गतिशीलता में

(b) शुक्राणु के अण्डाणु में प्रवेश में

(c) शुक्राणु के ऊर्जा प्रदान करने में 

(d) काई नहीं

उत्तर -(a) शुक्राणुओं की गतिशीलता में

148. अण्डाशय से निकलने के पश्चात् ऊसाइट निषेचन के लिए किसमें प्रवेश करता है?

(a) फॉलिकल

(b) सोलोम

(c) फैलोपियन ट्यूब

(d) एन्डोमैट्रियम

उत्तर -(c) फैलोपियन ट्यूब

149. अण्ड उपकरण में होती है? 

(a) अण्ड कोशिकाएँ

(b) अण्ड तथा ध्रुवीय केन्द्रक

(c) अण्ड तथा एन्टीपोडल कोशिकाएं

(d) अण्ड तथा सहायक कोशिकाएं

उत्तर -(c) अण्ड तथा एन्टीपोडल कोशिकाएं

150. निम्न में से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाता है?.

(a) अनिषेचित अण्ड

(b) सहायक कोशिका

(c) एंटीपोडल

(d) द्वितीयक केन्द्रक 

उत्तर -(b) सहायक कोशिका

मिशन शतक Mission Shatak Class - 12 Physics Chemistry Biology G.S. का मिशन शतक Mission Shatak Class - 12 Physics Chemistry Biology G.S. का पेपर हल
मिशन शतक Mission Shatak Class - 12 Physics Chemistry Biology G.S. का पेपर हल 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने